Cop Of The Month Of Raipur Police : एसएसपी ने 12 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को चुना 'कॉप ऑफ द मंथ'

Cop Of The Month Of Raipur Police : एसएसपी ने 12 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को चुना ‘कॉप ऑफ द मंथ’

Cop Of The Month Of Raipur Police :

Cop Of The Month Of Raipur Police :

रायपुर/नवप्रदेश। Cop Of The Month Of Raipur Police : एसएसपी ने 12 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ चुना है। रायपुर जिले के बारह पुलिस अधिकारी कर्मचारी को माह फरवरी 2024 का कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है। उप निरीक्षक संतोष पुरिया द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत नशे के रूप में प्रयुक्त हो रहे कोडीन सिरप के अंतर्राज्यीय तस्कर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाने का सराहनीय कार्य किया।

प्रधान आरक्षक बच्चन ठाकुर थाना आमानाका द्वारा गौ-तस्करी के 06 आरोपियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट योगदान दिया। इनके अलावा कुल बारह पुलिसकर्मी को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह “कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की शुरुआत की गई है।

तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाईन अटैच किया गया


साथ ही फरवरी में लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने पर एक आरक्षक को न्यूनतम पद पर अवनत एवं तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाईन अटैच किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *