'एनिमल' में नजर आ चुकी ये एक्ट्रेस 'रामायण' में निभाएंगी श्रीराम की मां कौशल्या का किरदार?

‘एनिमल’ में नजर आ चुकी ये एक्ट्रेस ‘रामायण’ में निभाएंगी श्रीराम की मां कौशल्या का किरदार?

Will this actress, who was seen in 'Animal', play the role of Shri Ram's mother Kaushalya in 'Ramayana'?

Indira Krishnan

Ramayana: फिलहाल रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर हर कोई उत्सुक है। इस फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम का किरदार निभाएंगे। ‘रामायण’ फिल्म को लेकर हर कोई उत्सुक है। ‘रामायण’ की कास्टिंग को लेकर एक्टर एक के बाद एक खुलासा कर रहे हैं। ‘रामायण’ की कास्टिंग को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आ रही है। फिल्म में श्रीराम की मां कौशल्या का किरदार निभाने के लिए एक पॉपुलर एक्ट्रेस के नाम पर चर्चा हो रही है।

जिन लोगों ने फिल्म ‘एनिमल’ देखी है उन्हें याद होगा कि फिल्म में एक जानी-मानी अभिनेत्री ने रश्मिका की मां की भूमिका निभाई थी। इनका नाम इंदिरा कृष्णन है। इंदिरा अब रणबीर कपूर की ‘रामायण’ (Ramayana) में माता कौशल्या का किरदार निभाएंगी। इंदिरा एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘केसर’, ‘कहानी घर घर की’, ‘डोली सजा के वारिस, ‘कृष्णदासी’, ‘ये है फाने, ‘सावी की सवारी’ जैसे सीरियल्स में काम किया है।

‘रामायण’ (Ramayana) फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं। चर्चा है कि लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी और विजय सेतुपति बिभीषण की भूमिका निभाएंगे। सनी और बॉबी देओल क्रमश हनुमान और कुंभकर्ण की भूमिका निभाएंगे। फिल्म ‘रामायण’ का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *