Chhattisgarh Police Transfer : आचार संहिता लगने के ठीक पहले 12 ASP और 39 DSP समेत TI की पोस्टिंग

Chhattisgarh Police Transfer : आचार संहिता लगने के ठीक पहले 12 ASP और 39 DSP समेत TI की पोस्टिंग

Chhattisgarh Police Transfer :

Chhattisgarh Police Transfer :

विभाग में लंबे समय से आउटर में पदस्थ एएसपी व सीएसपी की वापसी, राजधानी के सभी थानों में कुर्सी बदली, पुलिस लाइन से नए प्रभारियों को जिम्मा

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Police Transfer : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के ठीक कुछ ही घंटे पहले राज्य शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य पुलिस सेवा से 12 एडिशनल एसपी, 39 डीएसपी समेत दर्जनभर थानेदारों की नई जगह में पोस्टिंग की गई है। राजधानी में लगभग सभी थानों के प्रभारियों को बदला गया है।

शनिवार को आचार संहिता लगने के ठीक दो घंटे पहले ही राज्य शासन की ओर से नया तबादला आदेश जारी किया गया। राज्य पुलिस सेवा से ओम प्रकाश शर्मा को रायपुर यातायात एडिशनल एसपी बनाया गया है। जबकि अपराध अनुसंधान विभाग से एएसपी चंचल तिवारी का तबादला आईजी कार्यालय किया गया है।

छह एडिशनल एसपी बदले गए हैं जिनमें अभिषेक सिंह को एडिशनल एसपी धमतरी, राम गोपाल करियारे को एडिशनल एसपी रायगढ़, ओम प्रकाश चंदेल को एडिशनल एसपी गोरेला पेंड्रा मरवाही की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग में 39 डीएसपी का भी तबादला किया गया है। राजधानी के सभी थानों में प्रभारियों का चार्ज बदला गया है। कई इंस्पेक्टरों की पुलिस लाइन से थानों में वापसी हुई है। लंबे समय से एक ही थाने में जमें थानेदारों लाइन भेजा गया है।

इन थानों में अब नए प्रभारी

उरला- भेखलाल चंद्राकर
आरंग- सत्येंद्र सिंह श्याम
खम्हारडीह- श्रूति सिंह
राजेंद्र नगर – जीतेंद्र ताम्रकर
सिविल लाइन – रोहित मालेकर
आमानाका- दिपेश जायसवाल
तेलीबांधा- विनय सिंह बघेल
गोबरानवापारा- दीपक पासवान
विधानसभा – मुकेश शर्मा
मौदहापारा – मनोज नायक
कोतवाली – सुधांशु बघेल
गुढिय़ारी – कुष्ण कुमार कुशवाहा
कबीर नगर – रविंद्र कुमार यादव
गोल बाजार – अर्चना बंछोर
सरस्वती नगर – लखन लाल पटेल
पंडरी – शील आदित्य कुमार सिंह
खमतराई – शिव नारायण सिंह
तिल्दा नेवरा – जितेंद्र ऐसैय्या
राखी – अजीत सिंह राजपूत
देवेंद्र नगर – आशीष यादव
मुजगहन – आशीष सिंह राजपूत
पुरानी बस्ती – योगेश कश्यप
एसीसीयू – परेश कुमार पांडे
यातायात- राजेश सिंह
भुनेश्वर साहू – यातायात
मंदिर हसौद- सचिन सिंह
अजाक – मंजूलता राठौर
गंज- सुरेंद्र श्रीवास्तव
रक्षति केंद्र- लता चौरे
अजाद चौक – प्रमोद सिंह
कंट्रोल रूम/ जिविशा – नरेंद्र मिश्रा
राम नगर चौकी – सिद्वेश्वर प्रताप ङ्क्षसह
सिलतरा चौकी – प्रहलाद राठौर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *