लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम पत्र; कहा- ‘विकसित भारत के लिए…;
-आज दोपहर 3 बजे हो सकता है लोकसभा चुनाव का ऐलान
-प्रधानमंत्री मोदी पहले ही देश के नाम लिख चुके हैं पत्र
नई दिल्ली। PM Modi letter to nation: आज दोपहर 3 बजे हो सकता है लोकसभा चुनाव का ऐलान इससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने पिछले 10 साल के विकास कार्यों का जिक्र किया है। पत्र में इस दौरान देश में हुए सकारात्मक बदलावों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मोदी का आश्वासन है कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमारे प्रयास अथक और बिना रुके जारी रहेंगे।
मोदी ने पत्र में यह भी कहा आपको और मुझे एक साथ आए एक दशक हो गया है। शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है कि मेरे 140 करोड़ लोगों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन का यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना खास है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में क्या कहा?
पिछले 10 वर्षों में मेरे परिवार के सदस्यों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी संपत्ति है। हर नीति, हर फैसले के माध्यम से हमने जीवन स्तर में सुधार किया है। सशक्त बनाने के लिए सरकार के ईमानदार प्रयास गरीब, किसान, युवा और महिलाएं सार्थक हैं। परिणाम हमारे सामने हैं।
इन योजना को पत्र में लिखा
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान, सबके लिए बिजली, पानी और गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना से इलाज की व्यवस्था। किसान भाइयों-बहनों को आर्थिक सहायता, मातृ वंदना योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को सहायता, मेरे पीछे आपके विश्वास और विश्वास के कारण ही सार्थक हो पाई।
उन्होंने इस पत्र में जीएसटी का भी जिक्र किया है। तीसरे कार्यकाल के लिए जनता से समर्थन और सहयोग मांगते हुए धारा 370 को खत्म करना, तीन तलाक पर नया कानून, महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन बिल लाना आदि का भी जिक्र किया गया।
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का लक्ष्य 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है। सरकार का विकास एजेंडा और 2047 तक विकसित भारत का वादा भाजपा का मुख्य चुनावी मुद्दा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं।