Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति

Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति

26 January, Republic Day, special guest, Brazil, President Jair Bolsonaro, navpradesh,

Brazil President Jair Bolsonaro

नई दिल्ली। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January, Republic Day) समारोह में विशेष अतिथि (special guest) के रूप में ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (President Jair Bolsonaro) चार दिवसीय दौर पर भारत आएंगे। राष्ट्रपति पद का कार्यभर संभालने के बाद बोलसोनारो की यह पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा , ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो 24 से 27 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। वह 26 जनवरी को भारत की 71वीं गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि होंगे।

कई मार्गों पर बैन रहेंगे वाहन

गणतंत्र दिवस 2020 परेड की रिहर्सल के चलते 17, 18, 20 और 21 जनवरी को कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक विजय चौक-राजपथ-इंडिया गेट (सी-हैक्सागन) परेड की रिहर्सल का रूट रहेगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। नई दिल्ली स्टेशन के लिए सरदार पटेल मार्ग, बुलीवर मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट मंदिर मार्ग से जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *