कुनबी समाज भवन के विकास कार्य के लिए उपाध्याय ने दिए 5 लाख रु. |

कुनबी समाज भवन के विकास कार्य के लिए उपाध्याय ने दिए 5 लाख रु.

kunbi samaj annual meet, kunbi sanjha, mla vikas upadhyay, navpradesh,
  • विधायक उपाध्याय के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ समाज का प्रादेशिक वार्षिक महासम्मेलन

रायपुर/नवप्रदेश । कुनबी समाज (kunbi samaj annual meet) का प्रादेशिक वार्षिक महासम्मेलन ‘कुनबी संझा’ (kunbi sanjha) रविवार 19 जनवरी को कोटा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज कुनबी समाज भवन में आयोजित किया गया।

कुनबी समाज (kunbi samaj annual meet) के महासम्मेलन में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय (mla vikas upadhyay) मुख्य अतिथि व रामकृष्ण परमहंस वार्ड के (क्र. 20) के पार्षद कुमार मेनन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

कुनबी संझा (kunbi sanjha) को संबोधित करते हुए विधायक उपाध्याय (mla vikas upadhyay) ने कोटा स्थित कुनबी समाज भवन में अतिरिक्त कार्य के लिए 5 लाख रुपए की स्वेच्छानुदान राशि देने की घोषणा की, जिससे समूचे छत्तीसगढ़ कुनबी समाज में हर्ष की लहर है।

उपाध्याय ने कहा कि कुनबी समाज प्राचीन समाज है, जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज का वंशज होने का गौरव प्राप्त है। शिवाजी महाराज का नाम पूरी दुनिया में है। विधायक उपाध्याय ने कहा कि कुनबी समाज के लोगों का छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में महत्वूर्पर्ण योगदान है।

नाकतोड़े को समाज गौरव सम्मान

kunbi samaj annual meet, kunbi sanjha, mla vikas upadhyay, navpradesh,
kunbi samaj

उपाध्याय ने इस मौके पर नेतराम नाकतोड़े द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने नाकतोड़े को समाज गौर सम्मान भी प्रदान किया। उपाध्याय द्वारा इस मौके पर समाज की राष्ट्रीय स्तर की बास्केट बॉल प्लेयर खुशी घोरमोड़े को भी सम्मानित किया गया।

समाज के संरक्षक एसएम रावते, लक्ष्मण अवसरे, गोपाल उरकुड़े, अशोक भगत, रामेश्वर नाकतोड़े, हंसाराम भागड़कर को कुनबी समाज पहुंना सम्मान, समाज रत्न सम्मान से नवाजा गया।

महिलाओं को हल्दी कुम-कुम सम्मान भी

महासम्मेलन के दूसरे सत्र में महिला सशक्तिकरण के तहत 195 महिलाओं को हल्दी कुम-कुम सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गिरिधारी सहारे, दीपक कुथे, हरिप्रसाद ठाकरे, सतीश रावते, संदीप मिसार, दिनेश ढोर, देवेंद्र बुराड़े, सत्यप्रकाश खरखाटे, मनोज तुम्पटकर, संजू आठोड़े, किशोर बेदरे, वासुदेव फुंडे, भूषण घोरमोड़े, राजेश धांडेकर विशेष रूप से मौजूद रहे। संचालन नवीन नाकतोड़े ने किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *