Big Breaking : CEC के दो चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को PM की अध्यक्षता में मीटिंग

Big Breaking :

Big Breaking :

PM की अध्यक्षता में पैनल मेंबर शामिल होंगे, अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद दो पद खाली

नवप्रदेश डेस्क। Big Breaking : चुनाव आयोग में इस समय दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली है। CEC के दो चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को PM की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। इन्हें भरे जाने को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की 15 मार्च को शाम 6 बजे बैठक होगी। नियम के मुताबिक चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं।

बता दें कि एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। दूसरे अरुण गोयल ने 9 मार्च को अचानक इस्तीफा दे दिया। लिहाजा 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में इस वक्त सिर्फ CEC राजीव कुमार ही हैं।

अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में केवल CEC राजीव कुमार ही रह गए हैं। इससे पहले अनूप पांडे 15 फरवरी को चुनाव आयुक्त पद से रिटायर हुए थे। पांडे के रिटायरमेंट के बाद से चुनाव आयोग में एक पद खाली था।

You may have missed