Congress Central Election Committee Meeting : तीन घंटे चली CEC की पहली बैठक में 60 प्रत्याशी तय, CG से 5 नाम फाइनल 6 सीटों पर पेंच

Congress Central Election Committee Meeting : तीन घंटे चली CEC की पहली बैठक में 60 प्रत्याशी तय, CG से 5 नाम फाइनल 6 सीटों पर पेंच

Congress Central Election Committee Meeting :

Congress Central Election Committee Meeting :

मुंबई में थे टीएस सिंहदेव इसलिए CEC की बैठक में नहीं पहुंचे, रायपुर से फ़िलहाल रविंद्र चौबे या विकास का नाम भूपेश नहीं

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Central Election Committee Meeting : कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। तीन घंटे चली CEC की पहली बैठक में 60 प्रत्याशी तय हो गए थे। जबकि CG से 5 नाम फाइनल है पर 6 सीटों में समाचार लिखे जाने तक पेंच फंसी थी। दिल्ली में गुरुवार को हुई CEC की बैठक करीब 3 घंटे तक चली। काफी मंथन के बाद 100 नामों में से तक़रीबन 60 नामों पर सहमति बनी है।

कांग्रेस की CEC लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची आज कभी भी जारी करेगी। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए पहली बैठक में सिर्फ 5 सीटों के लिए ही सदस्यों के बीच सहमति बनी है। बकाया 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल आज रात तक होने की उम्मीद है। बताते हैं कि कल दिल्ली में हुई CEC की बैठक में टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हो सके थे।

जानकारी के मुताबिक वे परिजन के मुंबई अस्पताल में भर्ती हुए परिजन की कुशलक्षेम लेने मुंबई में थे और देर शाम तक बैठक में नहीं पहुँच पाए। हालांकि पहली बैठक में अन्य सदस्य भी नहीं पहुंचे थे इसलिए सिर्फ तीन घंटे चली बैठक में 60 नामों पर ही चर्चा हुई।

अगर राहुल, सोनिया, खरगे, सचिन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहते तो कल तक लोकसभा के 100 पार्टी प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाते। वैसे पार्टी सूत्रों की मानें तो नेताप्रतिपक्ष चरणदास ने अहम् भूमिका निभाई और वो जैसा चाहते थे पहले सूची में उन्हें ही स्थान मिला है।

अब रायपुर नहीं नांदगांव से होंगे भूपेश

बता दें कि CEC सदस्य राजधानी रायपुर को खास तवज्जो दे रहे थे और इसलिए भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर से लड़ाने पर अंतिम विचार किया जा रहा था। इसमें नेताप्रतिपक्ष की भी मौन सहमति बताई जा रही थी। लेकिन CEC की बैठक में सिंहदेव शिरकत नहीं कर पाए और रातों रात पोलटिकल सिनेरियो महंत की रजामंदी से बदल गया है अब भूपेश के रायपुर से खड़े होने की बजाये नांदगांव से प्रबल दावेदारी होगी।

ताम्रध्वज या राजेंद्र साहू को दुर्ग से मौका

ताम्रध्वज साहू इससे पहले दुर्ग लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में साहू ने बीजेपी की कद्दावर नेता सरोज पांडेय को हराया था। 2019 में हुए चुनाव में प्रतिमा चंद्राकर इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें हार का सामाना करना पड़ा। जांगगीर-चांपा सीट से शिव डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत और दुर्ग से राजेंद्र साहू का नाम तय माना जा रहा है। आज रात तक वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *