महुआ मोइत्रा का भाजपा कटाक्ष, – अशोक चव्हाण की तरह मुझे भी….

Mahua Moitra BJP sarcasm, - Like Ashok Chavan, I too....

Mahua Moitra

-महुआ ने ट्वीट में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी जिक्र किया

नई दिल्ली। Mahua Moitra: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के बीजेपी में प्रवेश को लेकर तृणमूल नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी की आलोचना की है। महुआ ने कहा है कि एक दिन बीजेपी मुझे भी शामिल करने पर विचार करेगी। इस पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है।

महुआ मोइत्रा पर संसद में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। महुआ ने बिजनेसमैन के साथ पार्लियामेंट अकाउंट का पासवर्ड शेयर किया था। इस मामले में महुआ को दोषी पाया गया था। इसके चलते मोइत्रा की सदस्यता रद्द कर दी गई।

अब इसी को लेकर महुआ ने बीजेपी पर निशाना साधा है। महुआ ने ट्वीट में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी जिक्र किया। जिस तरह से बीजेपी अन्य पार्टियों के नेताओं को स्वीकार कर रही है, वो इन नेताओं को भ्रष्ट कहती थी। उसी तरह वे चाहेंगे कि मैं भी एक दिन बीजेपी में शामिल हो जाऊं। महुआ ने कहा यह उनका गिरता स्तर है।

अगर रामलला की कृपा से बीजेपी को 2024 में 400 सीटें मिलेंगी तो उन्हें हर नेता को बीजेपी में लाने की इतनी जल्दी क्यों है? महुआ ने सवाल उठाया है कि जिन नेताओं को भ्रष्ट घोषित कर दिया गया, उन्हें वे अपने साथ क्यों जोड़ रहे है।