BREAKING: डिवाइडर से टकराई बस, पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर बस में जा घुसी, 5 लोगों की जलकर मौत..VIDEO

Yamuna Expressway
-सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची
मथुरा। Yamuna Expressway: मथुरा के महावन थाने की सीमा में भीषण हादसा हो गया। ड्राइवर ने डबल डेकर स्लीपर बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से जा टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार बस से टकरा गई। इस भीषण हादसे के बाद दोनों गाडिय़ों में आग लग गई। इस आग में कार में सवार 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस भयानक हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की जलकर मौत हो गई और बस पूरी हरत से जलकर खाक हो गई।
बस आगरा से नोएडा जा रही थी। इसी दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और भीषण हादसा हो गया। इस बीच बस में सवार यात्री बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन कार में सवार सभी यात्रियों की जान चली गयी।