Radhe"The 'Most Wanted Cop' सलमान खान ने शुरू की शुटिंग

Radhe”The ‘Most Wanted Cop’ सलमान खान ने शुरू की शुटिंग

Salman Khan, Radhe"The 'Most Wanted Cop', Start shooting,

Radhe The Most Wanted Cop

बॉलिवुड के दंबग स्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म राधे-द मोस्ट वान्टेड (Radhe”The ‘Most Wanted Cop’) की शूटिंग शुरू (Start shooting) कर दी है। बॉलिवुड के दंबग स्टार सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में सबसे चहेते अभिनेता है।

हाल ही में सलमान खान की दबंग 3 रिलीज हुई। दबंग 3 की अपार सफलता के साथ घर में नन्ही मेहमान भी आई है। इसी के साथ सलमान खान (Salman Khan) के घर में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। इन सभी के साथ सलमान खान ने सेलिब्रेशन, पार्टी के साथ इंजॉय मेंट हुआ। अब सलमान खान वापस काम पर लौटे है।

‘स्लो मोशन’ की जोड़ी, एक साथ नजर आएंगे दिशा और सलमान

अब कोरियन फिल्म के रिमेक में काम करेंगे सलमान

सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म राधे-द मोस्ट वान्टेड (Radhe”The ‘Most Wanted Cop’) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बार सलमान ने अनी लग्जरी कार की जगह फिल्म शुटिंग के लिए सायकल से निकल जाते है।

मुंबई में हो रही शूटिंग में पहुंचने के लिए सलमान खान अक्सर सायकल का उपयोग करते हैं। सालमान ने पिछले सप्ताह ही धोबी घाट में एक गाने की शूटिंग की। इस गाने टाइटल है -नॉक-नॉक तेरा बाप आया। इस गाने में सलमान खान के साथ 50 जूनियर आर्टिस्ट्स भी नजर आने वाले है।

सलमान शूटिंग में व्यस्त, काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए

ये आर्टिस्ट इस गाने में पुलिस और धोबी के लुक में दिखेंगे। सलमान  (Salman Khan) बांद्रा में रहते हैं और लंबे डिस्टेंस के बावजूद महालक्ष्मी में मौजूद इस सेट तक जाने के लिए उन्होंने साइकल का सहारा लिया।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी सिक्यॉरिटी कार उनके पीछे-पीछे चल रही थी और लोग उन्हें आसानी से पहचान न सकें इसलिए उन्होंने टोपी पहन रखी थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed