51 हजार राम चरित मानस वितरण का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

51 हजार राम चरित मानस वितरण का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

World record of distribution of 51 thousand Ram Charit Manas, recorded in the Golden Book of World Records

World record of distribution of 51 thousand Ram Charit Manas

-मैं सांसद मोहन मंडावी जी को रामायणी सांसद कहूँगा, वे हीरो हैं : मुख्यमंत्री
-पहले 48 हजार मानस वितरण कर चुके थे, आज 3 हजार मानस ग्रंथ वितरित किये गये

रायपुर/नवप्रदेश। World record of distribution of 51 thousand Ram Charit Manas: अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है यहां भगवान के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए उत्सव सा माहौल है। आज बालोद जिले के गुंडरदेही में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को रामचरितमानस का वितरण भी किया। आज यहां तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा 3000 मानस ग्रंथों का वितरण किया। इसके पूर्व 48 हजार ग्रंथों का वितरण हो चुका है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने इस संबंध में निश्चय किया था कि 51 हजार मानस प्रति बांटकर लोगों के समक्ष श्रीराम का आदर्श अधिकाधिक संख्या में प्रसारित करेंगे। आज गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकाड्र्स की टीम ने वितरण के पश्चात इसे गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया।

गुंडरदेही में रामचरितमानस को पूरी प्रतिष्ठा के साथ लाल कपड़े में बांधकर श्रद्धालुओं को सौंपा गया। श्रद्धालुओं ने इसे सिर माथे लिया। लगभग 3000 लोगों ने मानस को सिर माथे रखकर श्रीराम के जयजयकार के नारे लगाये और पूरा माहौल राममय हो गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *