BJP Worker Felicitation Ceremony : CM बोले- जल्द मिलेगी अंतर की राशि एकमुश्त, महतारी वंदन के लिए बजट में प्रावधान

BJP Worker Felicitation Ceremony : CM बोले- जल्द मिलेगी अंतर की राशि एकमुश्त, महतारी वंदन के लिए बजट में प्रावधान

Big Breaking Chhattisgarh :

BJP Worker Felicitation Ceremony :

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Worker Felicitation Ceremony : कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा एलान किया है। CM बोले- किसानों को जल्द मिलेगी अंतर की राशि एकमुश्त। उन्होंने कहा महतारी वंदन योजना शुरू करने बजट में प्रावधान भी किया जायेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार बने ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय ले लिए हैं। 13 तारीख को शपथ लेने के दूसरे ही दिन 14 दिसंबर को हमने 18 लाख आवासहीन परिवारों के हित में निर्णय लिया। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के दिन हमने 12 लाख से ज्यादा किसानों को 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा का बोनस जारी कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से वादा किया था कि पीएससी घोटाले की जांच होगी, दोषियों को नहीं बख़्शा जाएगा। हमने दूसरे कैबिनेट बैठक में ही पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का निर्णय लिया। महतारी वंदन के लिए हमने तीन दिवसीय विधानसभा के सत्र में बजट की व्यवस्था कर ली है, अब जल्द ही विवाहित माताओं-बहनों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए आर्थिक सहायता देंगे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम जल्द ही छत्तीसगढ़ से अयोध्याराम जन्मभूमि में दर्शन यात्रा प्रारंभ करेंगे। आने वाला चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का चुनाव है। हमें छत्तीसगढ़ से उन्हें 11 सीटें जीतकर उपहार स्वरूप 11 कमल दिल्ली भेजना है। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पांच साल बाद हमारे अच्छे दिन आए हैं और अच्छे दिन आप सब कार्यकर्ताओं के दम पर आए हैं।

अच्छे दिन आपके परिश्रम, त्याग, तपस्या से आये हैं, इसका पूरा श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को है। अब तो हमारे घर में रामलला भी आ रहे हैं, तीर-धनुष लेकर अन्यायियों, आततायियों का नाश करने आ रहे हैं। अब हमें लोकसभा में मोदी की गारंटी को घर-घर पहुंचाना है

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *