Sachin Pilot Will Come To CG : प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा, अंतर्कलह को ख़त्म करना बड़ी चुनौती

Sachin Pilot Will Come To CG : प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा, अंतर्कलह को ख़त्म करना बड़ी चुनौती

Sachin Pilot Will Come To CG :

Sachin Pilot Will Come To CG :

गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी

रायपुर/नवप्रदेश। Sachin Pilot Will Come To CG : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 11 जनवरी को को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। श्री पायलट प्रदेश प्रभारी बनाने के बाद पहली बार आएंगे। यहां वे लोकसभा चुनाव के अलावा भारत जोड़ो न्याय यात्रा समेत अन्य सांगठनिक मुद्दों पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सचिन पायलट के लिए बड़ी चुनौती विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में उत्पन्न अंतर्कलह को ख़त्म करना होगी।

गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात किये थे। दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले सचिन को छत्तीसगढ़ का जिम्मा दिया है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा भी छत्तीसगढ़ से गुजरेगी। प्रदेश के नेताओं के साथ होने वाली बैठक में इन विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता राष्ट्रीय नेताओं से मिले। इसमें राहुल गांधी से मुलाकात करने पीसीसी चीफ दीपक बैज और चरणदास महंत एकसाथ गए थे। जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अकेले राहुल से मिलने पहुंचे।

पायलट एग्रेसिव नेता की छवि वाले हैं। कांग्रेस मानती है कि छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसे ही लोगों की जरूरत है इसलिए उन्हें यहां भेजा गया है। वैसे तो यह भी कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें विधानसभा चुनाव के बाद पायलट राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। इन अटकलों पर रोक लगाते हुए कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को छत्तीसगढ़ भेजा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *