CG Durg News Breaking : एक ही परिवार के 4 ने खाया जहर, पिता-बेटी की मौत, पत्नी और दो गंभीर
दुर्ग/नवप्रदेश। CG Durg News Breaking : छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई।
वहीं, मृतक की पत्नी सहित दो लोग गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, घटना जामुल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पारा की है। यहां रहने वाले वर्मा परिवार के चार लोगों ने जहर खाया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार 25 दिसंबर की रात हेम लाल वर्मा ने सर्दी खांसी के नाम पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को दवाई दी और खुद भी खाया।
बताते हैं कि दवाई खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान हेमलाल और बेटी प्रिया वर्मा 14 साल की मौत हो गई। वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर है।
दोनों का उपचार जारी है। फिलहाल परिवार ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर तरफ इस घटना की ही चर्चा की जा रही है।