टी-20: 78 रन से हारा श्रीलंका, भारत का सीरीज पर कब्जा
पुणे/नवप्रदेश। भारत (india defeat sri lanka) ने शुक्रवार को यहां खेले गए टी-20 मैच में श्रीलंका को 78 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया (win t 20 series)। भारत ने पहले बल्लेबाजी की।
निर्धारित हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में 123 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
इसके साथ भारत indian defeat sri lanka) ने श्रीलंका (sri lanka) के साथ खेली जा गई यह टी-20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली (win t 20 series)।
गौरतलब है शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के पुणे के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस श्रीलंका की टीम ने ही जीता था। लेकिन उसने भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ गया।