MLA Became Minister For The First Time : कम उम्र में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने का जज्बा और ऊर्जा से मिला मंत्री पद

MLA Became Minister For The First Time : कम उम्र में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने का जज्बा और ऊर्जा से मिला मंत्री पद

MLA Became Minister For The First Time :

MLA Became Minister For The First Time :

रायपुर/नवप्रदेश। MLA Became Minister For The First Time : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो गया। राजभवन में 9 विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। ओबीसी चेहरा और लो प्रोफाइल होने के साथ ही पार्टी और छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का जज्बा-ऊर्जा संगठन नेतृत्व की नजर में था। ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक बने और मंत्री भी बन गए। साव और शर्मा ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी।

हालांकि अभी सीएम विष्णुदेव साय और दो डिप्टी सीएम बनने के बाद 9 मंत्री बनाए गए हैं। अभी एक सदस्य की जगह फ़िलहाल खाली है। इनमें लक्ष्मी राजवाड़े सबसे नया चेहरा होने के अलावा साय केबिनेट की सबसे काम उम्र महिला मंत्री हैं। सभी मंत्रियों में कमोबेश शैक्षणिक अहर्ता काम होने के बाद भी उनका चयन किया जाना कई सियासी पंडितों को चौंकने पर मजबूर कर दिया है।

लेकिन महिला विधायक और अब केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को भाजपा के आला नेतृत्व ने उन्हें उनकी सक्रियता के आधार पर चुना है। महज 31 वर्ष की उम्र में मंत्री बनने से उनमे काम करने की ऊर्जा और बढ़ गई है। उनका पार्टी के प्रति समर्पण और छत्तीसगढ़ के लोगों की जरूरतों, दिक्कतों के अलावा खासकर महिलाओं के लिए उनका जज्बा ही उम्रदराजों, अनुभवियों को पछाड़ते हुए उन्हें संगठन नेतृत्व ने मंत्री पद से नवाज़ा है। अब देखना यह है कि उन्हें कौन सा विभाग मिलता है। वैसे चर्चा उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाये जाने की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *