छग विधानसभा सत्र LIVE- पूर्व CM बोले महतारी वंदन योजना में फार्म के साथ पहली किस्त भी बांटी.., MLA नेताम बोले-पैसा बांटा तो आप को हवा भी नहीं लगी…

छग विधानसभा सत्र LIVE- पूर्व CM बोले महतारी वंदन योजना में फार्म के साथ पहली किस्त भी बांटी.., MLA नेताम बोले-पैसा बांटा तो आप को हवा भी नहीं लगी…

Chhattisgarh Assembly session LIVE- Former CM said that under Mahtari Vandan Yojana, the first installment was also distributed along with the form.., MLA Netam said - Even if the money was distributed, you did not even feel winded…

Chhattisgarh Assembly session LIVE

-पीएससी, नरवा, घरवा घुरवा बारी योजना को लेकर सदन में जमकर गरमा-गर्मी

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Assembly session LIVE: नई सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। आज सदन में तीसरे दिन की कार्रवाई जारी है। जिसमें दोपहर तक हुई कार्रवाई में पूर्व मंत्री उमेश पटेल और अजय चंद्राकर के बीच बहस हुई जिसमें कई घोटाले और बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना की किस्त से लेकर पीएससी, नरवा, घरवा घुरवा बारी योजना को लेकर सदन में जमकर गरमा-गर्मी बनी रही।

अनुपूरक बजट पर चर्चा चल रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महतारी वंदन योजना को लेकर सदन में सवाल पूछा? श्री बघेल ने कहा महतारी वंदन योजना कब से प्रदेश में लागू होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में चर्चा है कि भाजपा ने बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना के फार्म जमा कराये है और ये भी पता चला है कि इस फार्म को भरते समय पहली किस्त के रूप में 1000 हजार रुपए भी दिए गए।

श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार फार्म भराकर और पैसा बांटकर बनी है। अब ये भी बताए कि महतारी वंदन योजना कब से लागू हो रही है। भाजपा सदस्य रामविचार नेताम ने श्री बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में आपकी सरकार थी और भाजपा ने इतना बड़ा काम कर लिया आपको हवा भी नहीं लगी।

भाजपा हमेशा काम करती है। प्रदेश में भर में हमने काम किया आप को पता ही नहीं चला। जब फार्म भरे जा रहे थे। पैसा दिया जा रहा था तो सरकार को पता क्यों नहीं चला।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *