Security Of CG Assembly Tight : स्मोक अटैक का असर, दर्शक दीर्घा में एंट्री नहीं, सशस्त्र PSO भी बाहर
छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा में 600 जवान तैनात, VIP सुरक्षा में तैनात हथियारबंद PSO भी विधानसभा के बाहर
रायपुर/नवप्रदेश। Security Of CG Assembly Tight : स्मोक अटैक के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दो बड़े बदलाव दिखे। पहला संसद में स्मोक अटैक के बाद सुरक्षा में 600 जवान तैनात किये गए हैं तो सुरक्षा के मद्देनज़र VIP सुरक्षा में तैनात सशस्त्र PSO को भी विधानसभा से बाहर रखा गया।
वहीँ विधानसभा सुरक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का ही परिणाम था कि विधानसभा में पास लेकर भी दर्शक दीर्घा में एंट्री नहीं दी गई। जिन्हें मिली वो भी संख्यात्मक रूप से पूर्व की तरह कमतर थे। पहली बार होगा जब आम लोग अधिकृत पास के बाद भी दर्शक दीर्घा या अन्य जगहों पर नहीं जा सकेंगे। उन्हें रेस्ट रूम में बैठना होगा, जहां स्क्रीन लगाई जाएगी।
इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान भवन के अंदर की तुलना में परिसर के लॉन में ज्यादा भीड़ थी। इनमें नेताओं, विधायकों और बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास दर्शक दीर्घा का पास था। लेकिन वो सभी विधानसभा की दर्शक दीर्घा तक पहुंच ही नहीं पाए और मजबूरन उन्हें परिसर स्थित लॉन गार्डन में धुप सेंकना पड़ा।