Popularity Of Bharat Atta Brand : राजधानी रायपुर के क्रिस्टल आर्केड के पास पहुंची ‘भारत आटा’ की मोबाइल वैन
भारत आटा सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2000 दुकानों से मिलेगा सामान
रायपुर/नवप्रदेश। Popularity Of Bharat Atta Brand : ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू के आटे की बिक्री राजधानी रायपुर में शुरू हो गई है।
केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत देने पर विचार किया है। अब सरकार ने आदमी के लिए ‘भारत आटा’ लॉन्च किया गया है।
राजधानी रायपुर के क्रिस्टल आर्केड के पास आज ये मोबाइल वैन पहुंची, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने आटा और दाल खरीदा। शहर में एक वैन चलेगी, जिसमें आप अपना नाम और मोबाइल नंबर दे सकते हैं। वैन के कर्मचारी आपको भारत आटा, चना दाल और प्याज कम दामों में उपलब्ध करा देंगे।
बता दें कि भारत आटा सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों को जरिए बेचा जा रहा है।
आमतौर पर देखा गया है कि जब-जब विधानसभा या लोकसभा चुनाव होते हैं। तब-तब जनता को क्या फायदा मिलेगा इस पर चर्चा जरूर की जाती है।
वहीं गरीबों और किसानों को तो सरकार कई तरह के फायदे दे देती है। लेकिन आम आदमी का क्या? संभवतः ‘भारत आटा’ ब्रांड योजना राहत दे।