SBI Job 2023: SBI में 42 पदो पर निकली भर्ती, 27 नवंबर तक आवेदन, किसी भी मान्यता प्राप्त विद्याालय से…PDF
-अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा
नई दिल्ली। SBI Job 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उप प्रबंधक और प्रबंधक (सुरक्षा) के 42 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री पास करने वाले इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।
वहीं इन दोनो उप प्रबंधक और प्रबंधक (सुरक्षा) के लिए आवेदन करने वाले युवक या युवतियों की आयु सीमा 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं जिनमें आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राएं 27 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को आवेदन शुल्क 750 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क माफ है।