Congress's Taunt On BJP's Manifesto : कहा- भाजपा का घोषणा पत्र नहीं कपट पत्र…मोदी गारंटी पर उठाये सवाल

Congress’s Taunt On BJP’s Manifesto : कहा- भाजपा का घोषणा पत्र नहीं कपट पत्र…मोदी गारंटी पर उठाये सवाल

Congress's Taunt On BJP's Manifesto :

Congress's Taunt On BJP's Manifesto :

मोदी खुद वायदा खिलाफी के पर्याय उनकी गारंटी की गारंटी कौन लेगा ?

रायपुर/नवप्रदेश। Congress’s Taunt On BJP’s Manifesto : बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र 2023 पर प्रदेश कांग्रेस ने BJP के वादों और PM मोदी के वायदों की गारंटी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा वर्ष 2003 से 2013 के चुनावी वादों की एक एक कर पोल खोली। जिसमे भाजपा और रमन शासनकाल के अधूरे वादों की फैक्ट फाइल भी मिडिया को बताया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह भूपेश बघेल की उपलब्धि है की धान पर बोनस का विरोध करने वाले धान की कीमत 3100 करने की बात कर रहे है। जो लोग 2100 बोलकर नहीं दिये, 300 बोनस नहीं दिये, जो लोग 15 क्विंटल नहीं खरीदने का निर्णय लिये थे वे अब 21 क्विंटल खरीदने की बात कर रहे।

भाजपा धान की कीमत 3100 रू. करने की घोषणा की है, तो बतायें क्या केन्द्र धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3000 रू. करेगी। क्योकि मोदी जी तो धान की कीमत समर्थन मूल्य से 1 रू. भी ज्यादा देने के विरोधी है। कांग्रेस सरकार के 2500 रू. देने का विरोध किया था धमकी दी थी। ऐसे में भाजपा मोदी सरकार के विरोध में जा कर 3000 रू. कैसे देगी यह स्पष्ट करें।

2100$300 = 2400 देने का वायदा तो 2013 में भी किया था नहीं दिया। दूसरा बड़ा झूठ 21 क्विंटल धान खरीदने का वायदा भी है। पहले 2013 में भी यही वायदा किया था लेकिन लिमिट घटाकर 15 से 10 कर दिया कैसे भरोसा करे कि आपने वायदे पर कायम रहेंगे? किसानों के कर्जामाफी पर कुछ नहीं बोल रहे। वायदा तो कर लोगे, भरोसा कौन करेगा, क्यों करेगा?

सुशील आनंद शुक्ल ने कहा- संकल्प पत्र के नाम पर जनता को बार-बार ठगने वाली भाजपा एक बार फिर से जनता की आंखों में धूल झोंकने फिर से घोषणा पत्र जारी किया है। भाजपा के पुराने रिकार्ड बताते है कि उसके लिये घोषणा पत्र चुनावी सब्जबाग है। इसके विपरीत हमने 36 वायदे किये और 5 सालों में 36 में से 34 पूरा कर दिया। भाजपा कुछ भी कर ले जनता अब उनके बहकावे में नहीं आयेगी।

भाजपा का घोषणा पत्र 2003

0 हर जरूरतमंद बेरोजगार 12वी पास युवाओं एवं युवतियों को 500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देंगे – नही दिया।
0 लघु एवं सीमांत किसानों को कर्जा माफ – नहीं किया
0 प्रत्येक आदिवासी परिवार को एक गाय – नहीं दिया
0 प्रोफेशनल टैक्स की समाप्ति – 15 सालों तक नहीं किया
0 1990 तक वन भूमि घर काबिज आदिवासियों को उनके पट्टे दिये जायेंगे – नहीं दिया
0 भू-भाटक की पूर्णतः समाप्ति – नहीं किया।
0 हर आदिवासी परिवार से एक को सरकार नौकरी
2003 के ही प्रमुख वायदो में एक पूरा किया, एक आधा पूरा किया, 7 पूरा नहीं किया।

भाजपा का घोषणा पत्र 2008

0 धान पर 270 रू. बोनस – नहीं दिया
0 किसानों को 1,2,3,4,5, हार्स पावर पम्पों पर मुफ्त बिजली – नहीं दिया
0 किसानों को ब्याज मुक्त ऋण – नहीं दिया
0 पलायन मुक्त छत्तीसगढ़ – लगातार पलायन जारी था
0 भय मुक्त छत्तीसगढ़ – नक्सल गतिविधियां चरम पर
0 उच्च शिक्षा के लिये ब्याज मुक्त ऋण – नहीं दिया

2008 के 8 वायदो में 6 पूरा नहीं किया

भाजपा का घोषणा पत्र 2013

0 2100 रू. धान के समर्थन मूल्य हेतु पहल – नहीं दिया
0 300 रू. प्रति क्विंटल प्रतिवर्ष बोनस – नहीं दिया
0 किसानों को ब्याज मुक्त ऋण – नहीं दिया
0 नोनी सुरक्षा योजना – सरकारी आश्रमों झलियामारी तक में बच्चियां सुरक्षित नहीं थी
0 कॉलेज प्रवेश लेते ही युवाओं को लैपटॉप/टैबलेट – एक वर्ष दिया
0 शिक्षित बेरोजगारों को 3 प्रतिशत ब्याज पर ऋण – नहीं दिया
0 स्व सहायता समूहों को दो लाख रू. ब्याज मुक्त ऋण – नहीं दिया
0 खेतिहर मजदूरों का शत-प्रतिशत बीमा – नहीं किया
0 निराश्रिम पेंशन दोगुना किया जायेगा – नहीं किया
0 पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं वित्त विकास निगम का गठन – नहीं किया भूपेश सरकार ने किया
0 मेट्रो एवं मोनो रेल योजना – नहीं शुरू हुई
0 छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम का गठन – नहीं हुआ
0 छत्तीसगढ़ी राजभाषा के 8वीं अनुसूची में शामिल करने का समग्र प्रयास – नहीं किया

2013 के 15 वायदों में से 13 पर कुछ नहीं किया

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed