CG BJP Manifesto 2023 : किसानों, भूमिहीनों और महिलाओं समेत 20 खास 'मोदी गारंटी'

CG BJP Manifesto 2023 : किसानों, भूमिहीनों और महिलाओं समेत 20 खास ‘मोदी गारंटी’

CG BJP Election Manifesto :

CG BJP Election Manifesto :

बस्तर और सरगुजा का अलग से घोषणापत्र जारी होगा, प्रति क्विंटल 3100 रुपए एकमुश्त, 5500 में खरीदेंगे तेंदूपत्ता, 4500 रुपये तक बोनस

रायपुर/नवप्रदेश। CG BJP Manifesto 2023 : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय से ‘मोदी गारंटी’ जारी कीए। छत्तीसगढ़ में भाजपा के घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

खासकर किसानों, महिलाओं, OBC वर्गों और भूमिहीनों के लिए खास योजनाओं को संकल्प पत्र में प्रमुखता से स्थान दिया है। देखिये BJP ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के लिए सरकार बनते ही क्या एलान किया है…

भाजपा की प्रमुख 20 चुनावी गारंटी

0 प्रति क्विंटल 3100 रुपए एकमुश्त मिलेगा

0 भूमिहीन मजबूरों को सालाना 10,000

0 पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर

0 10 लाख तक गरीबों का मुफ्त इलाज। 5 लाख आयुष्मान से। उसके ऊपर मुख्यमंत्री विशेष सहायता से।

0 5500 में खरीदेंगे तेंदूपत्ता

0 4500 रुपये तक बोनस

0 चरण पादुका व अन्य सुविधा

0 बस्तर और सरगुजा का अलग से घोषणापत्र जारी होगा

0 सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय जरूरत को ध्यान में रखते हुए पृथक घोषणा पत्र

0 छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रामलला दर्शन योजना

0 1000 किलोमीटर लंबी शक्तिपीठ परियोजना

0 जुड़ेंगी 5 शक्तिपीठ

0 डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को भर्ती कर सार्वजनिक घर पहुंच सेवा

0 उद्यम क्रांति के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याजमुक्त ऋण

0 बनेंगे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास

0 दो साल के भीतर हर घर निर्मल जल

0 दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर एससीआर स्टेट केपिटल रीजन

0 इनोवेशन हब में 6 लाख रोजगार के अवसर

0 विद्यार्थियों को मिलेगा ट्रेवल एलाउंस

0 इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के तहत देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रण

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed