अवैध कोयला परिवहन करते 3 पिकअप पकड़ाये, आरोपी के पास से पिकप व कोयला जब्त

अवैध कोयला परिवहन करते 3 पिकअप पकड़ाये, आरोपी के पास से पिकप व कोयला जब्त

नवप्रदेश संवाददाता
बैकुंठपुर। रात्रि में जंगल से अवैध उत्खनन कर पिकप वाहन में कोयला परिवहन कर रहे व्यक्ति को पुलिस विभाग की टीम ने पकड़ा है। जबकि अपने वाहन के पीछे पुलिस की संयुक्त टीम को आता देख अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ के फरार होने की आसंका है । पुलिस ने मौके पर पकड़े गए आरोपी के पास से पिकप व करीब 58 किवंटल कोयला को जब्त कर लिया है। घटना पटना थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28अप्रैल की रात्रि पटना पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल से कोयला उत्खनन कर पिकप वाहन में लोड कर पटना की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। कुछ ही देर में पुलिस विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए पटना के पास अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी की गई। रात्रि करीब 1 बजे टीम के सदस्यों ने देखा कि पिकप वाहन तेज रफ्तार में भाग रही है। इसके बाद संयुक्त टीम ने उसका पीछा किया।
पुलिस विभाग की टीम को देख आरोपी ने रोड किनारे वाहन को खड़ी किए लेकिन पिकप में सवार व्यक्ति भाग पाता तब तक पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पिकअप में लोड कोयला को ईट भट्टों में खपत होना बताया जहा पुलिस ने वाहन में लोड कोयला को लेकर थाने में खड़ा करा दिया वही 28अप्रैल की रात व 29 अप्रैल की सुबह तक पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन पिकअप कोयला लोड वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही की व आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायालय रिमांड में भेजा गया वही पिकअप में सवार कुछ लोगो के फरार होने की आसंका लगाई जा रही।
ईंट भट्टा में ले जा रहे खपाने
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वे जंगल से अवैध उत्खनन कर कोयला पटना क्षेत्र के ईंट भट्टा में खपाने ले जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस उसे पकड़ लिया ।पुलिस ने इस मामले में खनिज संपदा की चोरी के तहत धारा 41(1-4)जा .फो /379 भादवि .के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी के पास से पिकप वाहन व 110 बोरी कोयला वजन 58 किवंटल को मिलाकर कीमती करीब 33हजार रुपए को जब्त कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
3 वाहन को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया
जंगल से अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर ले जा रहे 3 वाहन को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया है। वहीं इस मामले में संलिप्त आरोपियों को न्यायीक रिमांड में भेजा गया,इस कार्य मे संलिप्त कोल माफिया की तलाश की जा रही है वही इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए विशेष अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देश में चलाया जा रहा जो आगे भी जारी रहेगा।
रविन्द्र अनंत, थाना प्रभारी पटना जिला कोरिया
इनसे की गई कोयला जब्त
* वाहन क्रमांक सीजी15 एसी 3323 चालक फिरोज उम्र 38 वर्ष जब्त 30 बोरी कोयला ।
*  वाहन क्रमांक एमपी 65जीए 2205 चालक देवकुमार उम्र 26 वर्ष जब्त 40 बोरी कोयला।
*  वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 3323 चालक बलराम सिंह उम्र 22 वर्ष जब्त 40 बोरी कोयला ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *