CG Election 2023: PM मोदी, गडकरी समेत 40 BJP नेता छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

CG Election 2023: PM मोदी, गडकरी समेत 40 BJP नेता छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

CG Election 2023: 40 BJP leaders including PM Modi, Gadkari will campaign for the second phase in Chhattisgarh.

cg election 2023

पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को होगा मतदान

रायपुर/नवप्रदेश। cg election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 प्रमुख नेता छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार करेंगे।

भाजपा केंद्रीय समिति की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची के मुताबिक श्री मोदी, श्री शाह , श्री सिंह , श्री गडकरी और श्री नड्डा छत्तीसगढ़ में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।


अन्य स्टार प्रचारकों में ओपी माथुर, मनसुख मांडविया, योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, अनुराग ठाकुर, श्रीमती स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, रामेश्वर तेली, देवेंद्र फडणवीस, बाबूलाल मरांडी, रविशंकर प्रसाद, अरूण साव, डॉ रमन सिंह, सुश्री सरोज पांडेय, अजीत जामवाल, नितिन नबीन, पवन साय, साक्षी महाराज, केशव प्रसाद मौर्या, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय, बृजमोहन अग्रवाल, रवि किशन और सतपाल महाराज शामिल हैं।

इसके अलावा नारायण चंदेल, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय, गुहाराम अजगले, गुरू बालदास साहेब, रामसेवक पैकरा, सुश्री लता उसेंडी और चंदूलाल साहू भी चुनाव प्रचार करेंगे।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तथा दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *