electric vehicle raipur: इलेक्ट्रिक वाहन हैं तो रायपुर में करा लीजिए फ्री चार्जिंग
क्रेडा द्वारा निःशुल्क चार्जिंग की सुविधा
रायपुर/नवप्रदेश। इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle raipur) आपके पास हैं तो आप रायपुर में आप इन्हें आसानी से व फास्ट चार्ज (fast charging station) कर सकते हैं, वो भी नि:शुल्क।
एक अगस्त से ये नियम होगा लागू, इन पर पड़ेगा असर
रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehilce raipur) की चार्जिंग हेतु फास्ट चार्जिंग स्टेशन (fast charging station) स्थापित किया गया। इस स्टेशन की व्यवस्था वीआईपी रोड, ऊर्जा पार्क के पास की गई है। पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ में गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत एवं ऊर्जा संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में क्रेडा (creda) द्वारा यह पहल की गई है।
फास्ट चार्जिंग स्टेशन में इलेक्ट्रिक वाहनों के निःशुल्क चार्ज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (creda) पहल कर रहा है। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से पहली बैटरी चलित इलेक्ट्रिक कार का क्रय ईईएसएल से किया गया है।
वाहनों के उपयाेगहीन होने पर इलेक्ट्रिक ही खरीदेगा क्रेडा
- क्रेडा (creda) द्वारा यह निर्णय लया गया है कि भविष्य में वाहनों के निष्प्रयोज्य होने पर केवल इलेक्ट्रिक कार का ही क्रय किया जाएगा।
- इसका अनुसरण अन्य विभागों को भी किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों और ऊर्जा संरक्षण परियोजना अंतर्गत आम जनता के बीच इन वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
क्रेडा उद्यानों के लिए हो चुकी 5 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शॉ की खरीदी
क्रेडा द्वारा महिन्द्रा से 5 इलेक्ट्रिक आटो रिक्शा का क्रय भी किया गया है जिनका उपयोग राज्य के विभिन्न प्रमुख शहरों में स्थापित ‘‘क्रेडा अक्षय ऊर्जा शिक्षा उद्यान’’ में किया जाएगा। ईईएसएल द्वारा 5 वर्षों तक फ्री मेन्टेनेन्श की शर्त के साथ वाहन प्रदाय किया गया है।
सौर ऊर्जा चार्जिंग स्टेशन भी प्रस्तावित
क्रेडा द्वारा बैटरी चलित वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए सौर ऊर्जा चार्जिंग स्टेशन विकसित करने की योजना भी प्रस्तावित की जा रही है। चार्जिंग स्टेशनों की सुविधा बढ़ने से बैटरी चलित वाहनों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।