Congress Resolution Camp In Dongargarh : संकल्प शिविर में CM भूपेश का संकल्प कहा...इस बार 50 हजार वोटों से जीतेंगे डोंगरगढ़

Congress Resolution Camp In Dongargarh : संकल्प शिविर में CM भूपेश का संकल्प कहा…इस बार 50 हजार वोटों से जीतेंगे डोंगरगढ़

Congress Resolution Camp In Dongargarh :

Congress Resolution Camp In Dongargarh :

रायपुर/डोंगरगढ़/ नवप्रदेश। Congress Resolution Camp In Dongargarh : सीएम भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ में सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह भर दिया है। CM ने दावा किया कि पीछली बार कांग्रेस डोंगरगढ़ में 35,000 वोटों से जीती थी। इस बार हम 50,000 से भी अधिक वोटों से जीत हासिल करेगें। डोंगरगढ़ के वार्ड नं 2 स्थित लोधी भवन में कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजित हुआ।

संकल्प शिविर में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सबसे ज्यादा धान खरीदी करने वाली हमारी पहली सरकार है। शिविर में जनता को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार युवा से लेकर हर वर्ग की सरकार है। किसानों का धान सबसे ज्यादा कीमत पर खरीदने वाली पहली सरकार है।

CM भूपेश शिविर में सलाहकार राजेश तिवारी समेत जिले के अन्य नेताओं के साथ पहुंचे। शिविर में पहुंचते ही डोंगरगढ विधानसभा से दावेदारी कर रहे सभी दावेदारों और बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य और डोंगरगढ़ प्रभारी शरीक रईस खान भी मौजूद थे।

केंद्र और रमन पर CM ने साधा निशाना

डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, रमन सरकार सिर्फ वादों की सरकार है, ये सिर्फ झूठ बोलना जानते हैं। इनकी सरकार में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग 40 प्रतिशत थे। रमन सिंह सरकार के समय गरीबी रेखा के राशन कार्ड धारी भी ज्यादा थे। जिन्हें जरूरत नहीं थी, उनके पास 5-5 राशन राशन कार्ड थे।

जिसको जरूरत थी उनके पास एक भी राशन कार्ड नहीं था। अगर प्रदेश में फिर से भाजापा की सरकार आती हैं, तो गरीबों को राशन दुकान में 5 किलो चावल मिलेगा और धान भी किसानों से भाजपा 10 क्विंटल ही खरीद पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *