CG Election 2023 Breaking : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
रायपुर/नवप्रदेश। CG Election 2023 Breaking : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अपराध मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव के उद्देश्य से पुलिस ने शहर गश्त कर हिदायत दी।
फ्लैग मार्च के माध्यम से रायपुर पुलिस द्वारा अपराधियों व अपराधिक व उपद्रवी तत्वों को विधानसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य में संलिप्त न होने एवं किसी प्रकार के अपराध को बढ़ावा न देने का स्पष्ट संदेश दिया गया है। रायपुर पुलिस आम जनता के लिए मुस्तैद व सदैव तत्पर है।
फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ किया जाकर धमतरी गेट, चांदनी चौक, बुढ़ेश्वर चौक, लाखे नगर, सुन्दर नगर चौक, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन, जी.ई.रोड, यूनिवर्सिटी गेट, महोबा बाजार चौक, कोटा मार्ग, जगन्नाथ चौक, भारत माता चौक, मारूती मंगल भवन, शिवानंद नगर, पैराडाईस होटल ब्रीज के नीचे, डी.आर.एम. ऑफिस, फाफाडीह चौक, मौदहापारा, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, गांधी मैदान तिराहा, शास्त्री चौक, देवेन्द्र नगर, पारस नगर, मण्डी गेट, खजाना चौक, काली माई तिराहा, एस.आर.पी चौक, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर, केनाल रोड, काशीनगर, लालपुर चौक, पचपेड़ी नाका, सिद्धार्थ चौक से पुलिस लाईन में समाप्त किया गया।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी एडीएम एस. साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पीतांबर पटेल ,समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक सहित समस्त थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस बल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अपराध मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव के उद्देश्य से पुलिस ने शहर गश्त कर हिदायत दी। @RaipurPoliceCG @IGRAIPUR pic.twitter.com/AgMbnRzFaI
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 10, 2023