BJP's CEC Members Meeting : PM मोदी के पहुंचते ही केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक शुरू

BJP’s CEC Members Meeting : PM मोदी के पहुंचते ही केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक शुरू

BJP's CEC Members Meeting :

BJP's CEC Members Meeting :

रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s CEC Members Meeting : PM मोदी के पहुंचते ही छत्तीसगढ़ के बकाया 69 विधानसभा प्रत्याशियों समेत अन्य चुनावी एजेंडों पर CEC की अहम् बैठक शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक लंबी चल सकती है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के नाम पर चर्चा के साथ लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा होगी।

केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक में शिरकत करने शनिवार रात को ही सभी नेता अलग-अलग गाड़ियों से पहुँच गए हैं। मीडिया से कोई बातचीत नहीं की गई। बैठक में सूची के अलावा किस अंदाज में चुनाव लड़ना, किन मामलों पर फोकस करना, घोषणापत्र में किन मुद्दों को प्रमुखता से लाया जाएगा, किस जाति-वर्ग पर अधिक फोकस करना है।

इस तरह की सभी अहम् बिंदुओं पर चर्चा की हुई। भाजपा विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए क्या एक्शन प्लान होगा उस पर भी मंथन हुआ। यह तय मन जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा कमल छाप के सहारे और मोदी की छवि लेकर वोट मांगने जाएगी। फिलहाल बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में CM फेस तय नहीं किया हैं।

पहली बार दिग्गज नेता तैनात

पहली बार आचार संहिता लगने से पहले 200 से ज्यादा की संख्या में बड़े नेताओं की फौज अगले दो महीने के लिए छत्तीसगढ़ आने वाली है। इसमें एक-एक हर संभाग के प्रभारी आ चुके हैं। हर जिले के लिए एक प्रभारी आ रहे हैं। कुछ दिनों में विधानसभा के लिए दो-दो प्रभारी भी आएंगे।

इन राज्यों के नेताओं की तैनाती

बीजेपी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओ​डिशा के बड़े नेताओं की तैनाती करेगी। इनमें कुछ सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और संगठन महामंत्री तक हैं। इन नेताओं की रिपोर्टिंग सीधे दिल्ली में होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ का दिल्ली में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

सभी प्रमुख समाजों को साधेंगे

आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता तक पहुंचने बीजेपी समाजों को साधेगी। अलग-अलग जाति, समुदायों से संबंध बेहतर करने के निर्देश नेताओं को मिले हैं। अमित शाह की बैठक में तय किए गए रणनीति में एक ये भी रही।

बीजेपी करेगी डिनर पॉलिटिक्स

तय किया गया है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता और राष्ट्रीय नेता यहां आकर डिनर पॉलिटिक्स शुरू करेंगे। अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर उनके साथ भोजन करेंगे। इस अभियान को एक नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *