Moments of the special session of Parliament : सत्तापक्ष ने की नेहरू-इंदिरा की तारीफ पर विपक्ष ने नहीं बजाई ताली

Moments of the special session of Parliament : सत्तापक्ष ने की नेहरू-इंदिरा की तारीफ पर विपक्ष ने नहीं बजाई ताली

Moments of the special session of Parliament :

Moments of the special session of Parliament :

संसद का विशेष सत्र की आज की कार्यवाही में खड़गे बोले- INDIA गठबंधन को INDI बोलते हैं नड्‌डा,

नवप्रदेश डेस्क। Moments of the special session of Parliament : केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। आज की कार्यवाही पुरानी संसद में चल रही है। 19 सितंबर से नई बिल्डिंग में यह कामकाज शुरू होगा। आज चौंकाने वाली बात यह रही कि सत्तापक्ष द्वारा नेहरू-इंदिरा की तारीफ की गई फिर भी विपक्ष ने ताली नहीं बजाई।

जानकारी के मुताबिक PM ने कहा- इसी सदन में पंडित नेहरू की ‘स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट’ की गूंज हम सबको प्रेरित करती है। विशेष सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में कामकाज चल रहा है। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 मिनट की स्पीच में देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद किया।

इंदिरा गाँधी के लिए प्रधानमंत्री ने कहा बांग्लादेश की मुक्ति का आंदोलन और उसका समर्थन इसी सदन में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में किया गया था। यह सुनते ही सत्तापक्ष की तरफ से तालियों की गड़गड़हाट सुनाई दी पर विपक्ष की तरफ से कोई तालिया नहीं बजता दिखा। पुरानी संसद में मोदी की 50 मिनट की आखिरी स्पीच:कहा- सदन ने कैश फॉर वोट और 370 को हटते देखा।

ख़बरों के मुताबिक देश के पुराने संसद भवन में कार्यवाही का आज अंतिम दिन है। 19 सितंबर को संसद नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगी। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed