आप और कांग्रेस नए वर्ष में माफी मांगे : प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली/नवप्रदेश। नव वर्ष (new year) के पहले दिन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दिल्ली में फैली हिंसा के लिए कांग्रेस और आप (Congress and AAP) को जिम्मेदार ठहराया। इसके लिए प्रकाश जावड़ेकर ने दोनों दल से मांग की है वह इस कृत्य के दिल्ली की जनता से माफी मांगे।
दिल्ली में चल रहे सीएए(caa) और एनपीआर (npr) के विरोध प्रदर्शन के कारण राजधानी का माहौल खराब हुआ है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है और इस विरोध को हवा देने के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी ताकत से लडऩे और जितने के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार है। भाजपा का चुनावी अभियान तीन मुद्दों में होगा जो- सच-बनाम झूठ, विकास बनाम विनाश और अराजक विरोध बनाम राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ा जाएगा।