Movement of Congress Protest : इतना गुस्सा…ट्रेनों के सामने पटरी पर लेट गए…कहीं बैरिकेड ब्रेक, 65 अरेस्ट
रायपुर/नवप्रदेश। Movement of Congress Protest : प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन के दौरान लोगों में खासा गुस्सा देखा गया है। छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के रद्द होने की वजह से कांग्रेसियों के साथ आम समर्थकों ने भी साथ दिया और प्रदर्शन पर उतर आए। हालाकि इस रेल रोको प्रदर्शन का खामियाजा भी जनता को उठाना पड़ा।
प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों और राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झूमाझपटी देखने को मिली। रेल रोकने के लिए जाते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो सभी बैरिकेड तोड़कर स्टेशन के अंदर घुसने लगे और रेलवे ट्रैक तक पहुंचकर धरना दिया। नवगठित जिला GPM में इस दौरान बिलासपुर से इंदौर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस बीना आगे के लिए रवाना हो गई।
ट्रेन के रवाना होने के बाद ही कांग्रेसी किसी तरह से रेलवे स्टेशन में एंट्री ले पाए और पटरी पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए बैठ गए। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि यदि जल्द ही इस रूट पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ तो आने वाले वक्त में मालगाड़ी को रोक दिया जाएगा।
कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
0 देश के 6,800 रेल स्टोपेज बंद, जिसमें से 200 अकेले छत्तीसगढ़ में हैं।
0 पैसेंजर, मेमू ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बोलकर दोगुना किराया ले रहे।
0 स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या घटाई गई।
0 पिछले साढ़े तीन साल में 67,382 ट्रेनों को रद किया गया।
जिला मुख्यालय में रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन…
जांजगीर चाम्पा में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के सामने धरना दिया और नारेबाजी करते हुए नजर आए। आंदोलनकारियों ने रेल रोकने के लिए स्टेशन के अंदर घुसने का प्रयास किया। यहां पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की झूमझटकी हुई। जिसके बाद आंदोलन में शामिल करीब 65 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रेलवे स्टेशन के गेट में नारेबाजी…
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेलवे स्टेशन के गेट पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका तो क्रांगेस कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। पुलिस के रोकने के बावजूद युवा आयोग के सदस्य और जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कांग्रेस पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव भी प्रदर्शन मौजूद रहे। हालांकि यहां पर कांग्रेसी एक भी ट्रेन को नहीं रोक पाए, दोपहर 1:30 बजे से हुए प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों को पुलिस आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट पर ही रोक दिया और कांग्रेसी वही बैठकर नारेबाजी करते रहे।
रेलवे ट्रेक पर लेट गए, दिया धरना…
आज सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता बिलासपुर जिले में रेलवे ट्रेक पर धरना देते हुए दिखाई दिए। साथ ही पटरी पर लेट-लेटकर नारेबाजी भी की। पहले से ही ट्रेनों को कैंसिल होने के कारण जनता परेशान थी और अब कांग्रेस के प्रदर्शन की वजह से यहां पर 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक से ट्रेंने नहीं जा पाई…
रेलवे का प्रस्ताव पूरी तरह से ठुकरा दिए…
आपको बता दें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रेलवे के वार्ता प्रस्ताव को पूरी तरह से ठुकरा दिया था। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने चर्चा के लिए प्रस्ताव भेजा था। रेलवे के भेजे गए प्रस्ताव में यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने को लेकर जिक्र किया गया है। साथ ही कोरोना काल मे बंद ट्रेनों को फिर से चालू किए जाने की बात भी की गई है। बाकी कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने और ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।