Senior IAS’s FB Account Hacked : वरिष्ठ IAS का अकाउंट हैक तो आम लोग कितने महफूज़…?
रायपुर/नवप्रदेश। Senior IAS’s FB Account Hacked : छत्तीसगढ़ राज्य के गृह विभाग में प्रमुख सचिव और सीनियर IAS अफसर मनोज पिंगुआ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। इस राज से पर्दा उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया में शेयर कर उठाया है। मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ शासन के एक सीनियर आईएएस अफसर है। इतने बड़े अधिकारी का अकाउंट हैक होने से बाद राजधानी पुलिस में हड़कंप मचा है। बता दें श्री पिंगुआ छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन अध्यक्ष भी हैं।
वरिष्ठ IAS श्री पिंगुआ ने खुद अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। यदि उनके अकाउंट से किसी भी तरह का संदिग्ध सन्देश आए तो कृपया उत्तर न दें। इधर रायपुर डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट के हैकिंग की जानकारी सामने आई है। साइबर एक्सपर्ट की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है। इसका जल्द ही सॉल्यूशन किया जाएगा।
सोचने वाली बात यह कि प्रदेश के इतने वरिष्ठ अधिकारी जब ऑनलाइन ठगों और हैकर्स से महफूज़ नहीं है तो छत्तीसगढ़ की आम जनता को पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट कितनी सुरक्षित रख पायेगी। बता दें कि हाल ही में राज्य की डंडा टेक पुलिस को हाई टेक बनाने की कवायद की जा रही है। इसी तारतम्य में प्रदेश स्तर पर ऐसे अपराधों के लिए राज्य शासन द्वारा पूरा सेटअप मंजूर किया गया है। खर्च तो सरकार कर रही है लेकिन बस कसर है तो अनुभवी अफसर-कर्मियों की।