Central Election Committee of Congress formed : खड़गे ने गठन की कमेटी AICC ने जारी की सूची
रायपुर/नवप्रदेश। Central Election Committee of Congress formed : उपमुख्यमंत्री टीएस सिहंदेव के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में शामिल होने से दक्षिण में बदल सकते हैं समीकरण। कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी गठित। मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठन की कमेटी AICC ने जारी की सूची। 16 सदस्यी कमेटी का हुआ गठन।
कांग्रेस ने आज सोमवार यानी 4 सितंबर को अपनी चुनाव समिति की घोषणा की है। कांग्रेस के इस समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल को शामिल किया है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने एक नोटिस भी जारी की किया है।
छत्तीसगढ़ से टीएस सिंह देव को मिली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में जगह। पार्टी में चर्चा है कि अब केसी, टीएस और पीएल पुनिया टिकिट बांटने में अहम् भूमिका निभाएंगे। 16 सदस्यी कमेटी में इनका है नाम…