Inauguration of Range Cyber Police Station : मुख्यमंत्री ने किया 5 पुलिस रेंज साइबर थाना का वर्चुअली उद्घाटन
0 IG रतनलाल डांगी और SSP प्रशांत अग्रवाल ने भी औपचारिक उद्घाटन में शामिल हुए
रायपुर/नवप्रदेश। Range Cyber Police Station : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 5 पुलिस रेंज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं बस्तर में रेंज साइबर थाना का वर्चुअली उद्घाटन किया। पुलिस मुख्यालय द्वारा रेंज साइबर थाना के संचालन के लिए SOP जारी की गई है।
रेंज साइबर पुलिस थाना में साइबर अपराध से संबंधित ऐसे प्रकरण जिनमें अत्यधिक राशि की हानि हुई हो अथवा अत्यंत जटिल प्रकृति की हो, पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा व नियंत्रक पुलिस महानिरीक्षक की अनुमति से ही प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना की जाएगी।
Range Cyber Police Station : रायपुर रेंज साइबर थाना गंज परिसर स्थित एन्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट रायपुर भवन में संचालित किया जा रहा है। जिसमें रायपुर रेंज के रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार-भाटापारा जिले शामिल है।
ऑनलाईन फाईनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से होने वाले फ्रॉड की शिकायत Range Cyber Police Station : पूर्व की तरह जिले के संबंधित थानों एवं साइबर सेल में स्वीकार करने के साथ ही उनका निराकरण किया जाएगा।रेंज साइबर थाना के द्वारा ज़िले के थानों को आवश्यक तकनीकी मदद उपलब्ध करायी जाएगी।
— Nav Pradesh (@Navpradesh) August 10, 2023
रायपुर रेंज साइबर थाना उद्घाटन के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, रतन लाल डांगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम, दिनेश सिन्हा, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक वीरेन्द्र चंद्रा सहित नवीन रेंज साइबर थाना में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।