Dissolution of Pakistani Parliament : पाक संसद भंग कार्यकाल से 3 दिन पहले पीएम शाहबाज़ ने की थी सिफारिश

Dissolution of Pakistani Parliament : पाक संसद भंग कार्यकाल से 3 दिन पहले पीएम शाहबाज़ ने की थी सिफारिश

Dissolution of Pakistani Parliament:

Dissolution of Pakistani Parliament:

0 PM शाहबाज की सिफारिश को राष्ट्रपति ने देर रात दी मंजूरी अब केयरटेकर PM नियुक्त होगा

इस्लामाबाद। Dissolution of Pakistani Parliament : संसद में शाहबाज सरकार के आखिरी दिन नेशनल असेंबली कार्यकाल 3 दिन पहले ही ख़त्म कर दिया गया। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री के तौर पर अपना आखिरी भाषण देते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा देश को बचने के लिया बड़ी कुर्बानी हमने दी है।

Dissolution of Pakistani Parliament : बुधवार देर रात पाकिस्तान की संसद यानी नेशनल असेंबली कार्यकाल खत्म होने से 3 दिन पहले ही भंग कर दी गई। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संसद भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पास भेजी थी। देर रात राष्ट्रपति ने इसे अपनी मंजूरी दे दी।

पाकिस्तान के प्रेसिडेंट ऑफिस ने ट्वीट कर बताया कि Dissolution of Pakistani Parliament : प्रधानमंत्री की सलाह पर आर्टिकल 58-1 के तहत संसद को भंग किया गया है। इसके साथ ही केयरटेकर प्रधानमंत्री को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकार के आखिरी दिन कैबिनेट को संबोधित करते हुए PM शाहबाज ने कहा- गठबंधन की सरकार ने अपने हितों को परे कर देश को बचाने के लिए बड़ी कुर्बानी दी है।

नेशनल असेंबली का कार्यकाल 12 अगस्त तक था। इसे 3 दिन पहले 9 अगस्त को ही भंग कर दिया गया। पाकिस्तान का संविधान कहता है कि अगर टेन्योर खत्म होने के पहले असेंबली डिसॉल्व की जाती है तो उन हालात में इलेक्शन 90 दिन के अंदर कराए जाएं।

दूसरी तरफ, अगर नेशनल असेंबली अगर तय वक्त (इस बार 12 अगस्त 2023) पर भंग की जाती है तो इलेक्शन 60 दिन के भीतर कराने होंगे। जाहिर है, तीन दिन पहले असेंबली भंग करके शाहबाज चुनाव को कम से कम एक महीना टाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *