SECR Raipur Railway Division : अब ट्रेनों में किन्नरो से मुसाफिर नहीं होंगे परेशान, RPF ने दी समझाईश
रायपुर/नवप्रदेश। SECR Raipur Railway Division : अब रेल जॉन की यात्री गाड़ियों में किन्नर मुसीबत नहीं बनेंगे। अब ट्रेनों में किन्नरो से मुसाफिर नहीं होंगे परेशान क्योंकि RPF ने आज समझाईश दे दी है।
सहायक सुरक्षा आयुक्त रायपुर और निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर ने किन्नर समाज की बैठक में वार्निंग दिया है।
द्वारा रायपुर क्षेत्र के किन्नरों का बैठक लेकर उन्हें ट्रेन में यात्रियों को नहीं परेशान करने, यात्रियों से जबरन वसूली नहीं करने, ट्रेनों से दूर रहने बाबत नसीहत दी गई।
उन्हें यह बताया गया कि रायपुर दुर्ग के मध्य गाड़ियों में यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की लगातार शिकायतें मिल रही है। भविष्य में शिकायत मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई हेतु तैयार रहें।