Congress Cheater Party : कौशिक ने क्यों कहा; कांग्रेस भरोसे का नहीं धोखे का सम्मेलन करेगी

Congress Cheater Party : कौशिक ने क्यों कहा; कांग्रेस भरोसे का नहीं धोखे का सम्मेलन करेगी

Congress Cheater Party :

Congress Cheater Party :

0 खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले से पार्टी का चुनावी बिगुल फूंकेंगे

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Cheater Party : पूर्व नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भरोसे की नहीं बलकि धोखेबाज पार्टी बताया है। Former Leader of Opposition Kaushik उन्होंने प्रदेश में होने जा रहे कांग्रेस के भरोसे के सम्मलेन पर तंज कस्ते हुए उसे छत्तीसगढ़ के धोखे का सम्मलेन बताया है।

धरमलाल कौशिक का कहना है क़ि Congress Cheater Party : कांग्रेस ने घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किए, युवाओं के सम्मलेन में बेरोजगारी पर युवा सवाल पूछते हैं तो सीएम कहते है…इस बार के घोषणा पत्र में पूरा करेंगे। Deputy CM टीएस सिंहदेव कहते है घोषणा पत्र के 12 वादे पूरे चुके हैं। वहीं सीएम Bhupesh Baghel कहते है 34 वादे पूरे हुए हैं। ऐसा लगता है पार्टी में सामंजस्य नहीं है। राज्य सरकार सिर्फ युवाओं को ठगने का कार्य कर रही हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले से पार्टी का चुनावी बिगुल बजाने आ रहे हैं। प्रदेश की एससी वर्ग की 10 सीटों के अलावा 45 आदिवासी बहुल सीटों पर कांग्रेस खास फोकस कर रही है।

इस पर भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि, कांग्रेस चाहे जहां फोकस करे इस बार एससी और एसटी आरक्षित सभी सीटों पर भाजपा ही जीतेगी।

सभी SC सीटें भी बीजेपी के खाते में

इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने कहा कि, कांग्रेस के मंत्री हार के डर से जगह परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कांग्रेस की स्थिति क्या है, इस बार के चुनाव में सभी SC सीटों में हमारे विधायक जीतकर आने वाले हैं।

इस बार कांग्रेस से आदिवासी हैं सतर्क

कल 9 अगस्त को छत्तीसगढ़ में आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, आदिवासी समाज बड़ी संख्या में समर्थन करते थे। पहले भी हमने बस्तर और सरगुजा में सीटें जीती थी। इस बार आदिवासी सतर्क हो गए हैं, इस बार कुछ भी कर लें कांग्रेस नहीं जीत पाएगी। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *