बर्फ से सज गई छग की चिल्फी घाटी, दिख रहे अद्भुत नजारे, जरूर करें दीदार
- छत्तीसगढ़ के मिनी कश्मीर के सौंदर्य में लगे चार चांद
- पेड़-पौधों व खेतों में बर्फ का रूप ले रही ओस की बूंदें
- अब दिखेंगे ऐसे ही नजारे, चार डग्री सेल्सियस पर पहुंचा पारा
कवर्धा/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh mini kashmir chilfi ghati) के मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी पर बर्फ की चादर चढऩी (snow cover) शुरू हो गई है।
दो दिन पहले हुई बारिश के बाद शनिवार को जब मौसम खुला तो सुबह कबीरधाम की चिल्फी घाटी (chilfi ghati) के प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग गए।
पेड़-पौधों की पत्तियों पर गिरी ओस बर्फ (snow cover) में तब्दील हो चुकी थी। खेत-खलिहानों में ओस की बूंदें बर्फ का रूप ले रही हैं और अब यहां यही नजारा आम रहने वाला है। इसलिए यदि आप इस ठंड में पर्यटन का मजा लेना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ की चिल्फी घाटी (chhattisgarh mini kashmir chilfi ghati) बेहतर विकल्प है।
न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस
यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। हालांकि मौसम के इस बदले मिजाज से क्षेत्र के लोगों को ठंड से बचने के तमाम उपाय करनेे पड़ रहे हैं। लेकिन इस मनोरम प्राकृतिक दृश्य को देखने के लिए दूर-दराज के लोगों का चिल्फी पहुंचना शुरू हो गया है।
सर्द हवाओंं का शुरू हुआ दौर
मौसम खुलने के बाद अब क्षेत्र में सर्द हवाओंं का दौर शुरू हो गया है। हालात ये हैं कि शाम के बाद लोग घरों में ही दुबक कर बैठे रहते हैं। किसान भी खेतों में देरी से जा रहे हैं। पूरा क्षेत्र घने कोहरे केे आगोश में लिपटा नजर आता है। जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ती है।
इनका भी अपना अलग आकर्षण
पासीघाट का टॉवर
चिल्फी घाटी इलाके में पासीघाट भी स्थित है, जहां एक ऊंचा टॉवर बनाया गया है। सर्दियों में इस टॉवर से चिल्फी घाटी का दीदार करने का मजा ही कुछ और है। लिहाजा पर्यटक इस टॉवर से चिल्फी का सौंदर्य निहारने के लिए पहुंच रहे हैं।
सुखार में वन्य प्राणियों की बढ़ी हलचल
चिल्फी घाटी से लगे हुए क्षेत्र सुखार में भी इन दिनों वन्य प्राणियों की चहलकदमी बढ़ गई है। कान्हा नेशनल पार्क व अचानक मार्ग से लगा हुआ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वन्य प्राणियों का आवागमन क्षेत्र में बना रहता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में ज्यादातर बाघ, हिरण, तेंदुआ, लोमड़ी, बारहसिंघा सहीत कई प्रकार के वन्यजीव देखे जा सकते हैं।