बाबूजी ने गांव, गरीब, किसानों की खुशहाली के लिए काम किया : डॉ चरणदास महंत
-स्व बिसाहू दास महंत जी की 45 वी पूण्य तिथि के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा पर महंत परिवार ने माल्यार्पण कर किया नमन..
सक्ती। Bisahu Das Mahant: आज जो किसानों में सम्पन है ये उनके सोच का परिणाम है कि जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा में नहरों से सिंचाई व्यवस्था कर किसानों को खुशहाल जीवन दिया उक्त विचार स्व बिसाहू दास महंत के 45 वी पूण्य तिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धाजली समारोह मे मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत ने कही डॉ महंत ने कहा कि स्व बिसाहू दास महंत जी, स्व श्यामा चरण शुक्ला जी ने छत्तीसगढ़ के विकास की सोच शुरू से रही बाद में कॉग्रेस सरकार ने सिचाई व्यवस्था का विस्तार किया जिससे जांजगीर, सक्ती, रायगढ़ को इसका लाभ मिला।
जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि स्व बिसाहू दास महंत जी का जीवन भर दिन दुखियों की सेवा की चाहे एक शिक्षक के रुप मे या किसान या राजनेता के रूप में कबीर परम्परा के सन्त थे बिसाहू दास महंत उद्यान में आदमकद प्रतिमा पर पूरे महंत परिवार ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सक्ती जिला के कॉग्रेस जन विभिन्न समाज सेवी संस्था के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजेश महंत, सूरज महंत, श्रीजन महंत, जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा, सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल, त्रिलोक चंद जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन, मदन लाल अग्रवाल, कृषि उपज मंडी सक्ती के अध्यक्ष रूपनारायण साहू ।
वरिष्ठ कांग्रेसी महबूब खान, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष साधेस्वर गवेल, अलका जयसवाल, पिंटू ठाकुर, रश्मि गवेल, आनंद अग्रवाल, घनश्याम पांडे, मनोज जायसवाल, चैन सिंह सामले, जनपद सदस्य अशोक यादव, भवानी तिवारी, रथराम पटेल, गुरुदेव चौधरी, जगेश्वर सिंग राज, डमरूधर साहू, श्याम राठौर, उत्तम लहरें, अमित राठौर, संजय सिदार, राजेंद्र साहू, पिंटू राठौर, पप्पू अग्रवाल।
सोनू कुरैशी, विजया जायसवाल, चांदनी सहिस, कमल साहू , राइस किंग खुटे, छोटू दास महंत, प्यारेलाल, कन्हैया कुमार, विष्णु तिवारी, नान्हू भांचा, रामसंजीवन, लाला सोनी, ताहिर खान, विजय बहादुर, मनोहर खूंटे, लव सोनी, घनश्याम जायसवाल, धनीराम महंत, भुरू अग्रवाल सहित पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे, अतिरिक्त कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तस्लीम आरिफ, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, तहसीलदार मनमोहन सिंह, सहायक यंत्री विद्युत एनके पटेल उपस्थित थे।