Chattisgarh को एक और उपलब्धि, सुशासन सूचकांक में बाकी राज्यों से…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सुशासन सूचकांक (good governance index) में बड़े राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी बेहतर रही है। छत्तीसगढ़ को (chhattisgarh) चौथा स्थान दिया गया है।
chhattisgarh national award : मोदी सरकार को पसंद भूपेश शासन, कई योजनाओं में…
केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा यह सूची जारी की गई है। यह सूचकांक (good governance index) राज्यों को सुशासन की कसौटी पर कसने के लिए जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की स्थिति सुशासन के प्रदर्शन में काफी बेहतर है।
ऐसे तय हुई राज्यों की रैंकिंग, ये 10 क्षेत्र बने आधार
सुशासन दिवस पर जारी इस सूचकांक में मुख्य तौर पर 10 क्षेत्रों के हालात पर गौर किया गया है। इनमें कृषि और संबद्ध क्षेत्र, वाणिज्य और उद्योग, मानव संसाधन विकास, जनस्वास्थ, सार्वजनिक ढांचा और सुविधाएं, आर्थिक शासन, समाज कल्याण व विकास, न्यायिक और लोक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केंद्रित शासन के क्षेत्र शामिल हैं।
50 बिंदुओं के अाधार पर मापा गया
इन सभी 10 क्षेत्रों को 50 बिंदुओं के आधार पर मापा गया है। इस सूचकांक में छत्तीसगढ़ को 5.05 अंक दिये गए हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में किए जा रहे विकास कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ को मिले हैं 22 पुरस्कार
हाल ही में प्रदेश को मनरेगा, आजीविका मिशन, आवास योजना और पीएमजीएसवाई में उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 22 पुरस्कार दिये गए हैं। वहीं इन विकास कार्यों से छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है।
सूशासन सूचकांक का उद्देश्य
सुशासन सूचकांक का उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सुशासन की स्थिति की तुलना करने के लिए मात्रात्मक डाटा उपलब्ध कराना, शासन में सुधार के लिए उचित रणनीति बनाने और लागू करने में उन्हें सक्षम बनाना और उनके यहां परिणाम उन्मुख दृष्टिकोण और प्रशासन की स्थापना करना है।
Chhtisgarh sarkar ko bahut bahut badhai ho aaj sarkar kar rha hai vikas usme ham sabhi ki bhagidari ka natija hai sarkar se apil hai ki garibi ki sahi pahchan kiya jaye kyoki aaj rashan cord madhyam se 2 hekteyar jamin walo ko bhi 35 kilo anaj diya ja rha hai aor jo byakti bhumihin majdur hai use bhi 35 kilo anaj diya ja rha hai esme garib kaon hai sarkar bataye. Jay Hind jay chhtisgarh