BREAKING: ED ने किया IAS को गिरफ्तार, कोर्ट में पेश 14 दिन की रिमांड..

Chhattisgarh Coal Scam Case :

Chhattisgarh Coal Scam Case :

IAS रानू साहू को हिरासत मे लेकर ED कोर्ट से 14 दिन की रिमांड के लिए करेगी प्रयास

रायपुर। IAS Ranu Sahu arrested: ईडी ने आईएएस रानू साहू को हिरासत में ले लिया है। ईडी ने शुक्रवार की सुबह रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी बंगले पर छापा मारा था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लेकर ईडी दफ़्तर लाया गया है। पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया।

वहीं छापे के दौरान ईडी को अंबिकापुर में एक व्यापारी के ठिकाने से बड़ी मात्रा में नक़द रक़म, ज़ेवरात और अचल संपत्ति के काग़ज़ात मिले हैं। राजधानी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व उनके बेटे छापे के बावजूद नहीं मिल पाये। वे घर पर नहीं मिले। पिछली दफे भी छापे के दौरान वे घर पर नहीं थे।

ED के शिकंजे मे अब इतने लोग

शराब, कोयला और लेवी वसूली के कथित मामलों मे ED ने सबसे पहले 3 IAS जिसमें रानू साहू, उनके IAS पति मौर्या समेत समीर विश्नोई पर धावा बोला था। इनमे रानू ईलाज के नाम से बचती रहीं और आईएएस पति मौर्या को पूछताछ के बाद रवाना कर दिया गया था। लौटते ही रानू को उनके रायगढ़ कलेक्टर बंगले मे ले कर गई ED ने ज़ब्त कागजात और कुछ नगदी लाई और फिर रानू को जाने दिया था।

बड़े दिनों बाद हिरासत मे लिए जाने से साफ है कि उसे कोर्ट में पेश कर ED की स्पेशल कोर्ट के जज अजय सिंह राजपूत के यहां पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगेगी. वैसे सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर, राज्य प्रशासनिक सेवा की सौम्या चौरसिया, आबकारी मामले मे IAS दास, अरुणपति त्रिपाठी, अनिल टूटे ज, उनका पुत्र यश टूटेजा, कारोबारी अन्वर ढेबर, पप्पू भाटिया उर्फ त्रिलोचन सिंह, नीतेश पुरोहित समेत कुछ रियल स्टेट कारोबारी भी घेरे मे है।

You may have missed