No-confidence motion postponed today : ‘अविश्वास’ पर आज चर्चा, आरोप पत्र में बीजेपी हुई लेट
0 अविश्वास प्रस्ताव पर दो दिन होनी थी चर्चा गुरुवार को टली
0 विधि मंत्री ने कहा बीजेपी का आरोप पत्र देर से मिला
0 बीजेपी की आपत्ति, लेकिन आसंदी ने नहीं दी व्यवस्था
रायपुर/नवप्रदेश। No-confidence motion postponed today : विधानसभा में आज और कल दो दिन तक अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा अब कल शुक्रवार को होगी। बीजेपी का आरोप पत्र देर से मिलने की वजह से आज गुरुवार की चर्चा नहीं हो सकी। विधि मंत्री के हवाले से कहा गया है कि बीजेपी का आरोप पत्र देर से मिलने से आज की चर्चा टल गई। उधर, चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ विधानमंडल सदस्य निरर्हता निवारण संशोधन विधेयक पारित कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
No-confidence motion postponed today : विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो पाई। यह विषय सदन की गुरुवार की कार्यसूची में शामिल था। इसके अनुसार विधेयकों के संशोधन प्रस्तावों के बाद सदन में भाजपा की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन शाम को आसंदी पर बैठे विधानसभा के उपाध्क्ष संतराम नेताम ने इसे प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं दी। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आपत्ति भी की, लेकिन आसंदी ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
आज पावस सत्र का अंतिम दिन
चार दिवसीय मानसून सत्र का कल (शुक्रवार) को अंतिम दिन है।No-confidence motion postponed today : भाजपा विधायकों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 से शाम साढ़े पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। भाजपा विधायकों ने बताया कि पहले यह तय हुआ था कि अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में दो दिन चर्चा होगी। गुरुवार को प्रस्ताव सदन में पेश किया जाएगा और शुक्रवार को चर्चा के बाद शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर देते। इसी के तहत विधानसभा सचिवालय से गुरुवार को जारी कार्यसूची में अविश्वास प्रस्ताव को शामिल किया गया था।