Mahadev Online Satta App : खंडहर से चला रहे थे ऑनलाईन सट्टा, 7 गिरोहबाज गिरफ्तार

Mahadev Online Satta App : खंडहर से चला रहे थे ऑनलाईन सट्टा, 7 गिरोहबाज गिरफ्तार

Mahadev Online Satta App :

Mahadev Online Satta App :

0 महादेव एप के गढ़ बन चुके दुर्ग के 7 सटोरियों ने रायपुर को बना लिया था ठिकाना

रायपुर/नवप्रदेश। Mahadev Online Satta App : खंडहर से चला रहे थे ऑनलाईन सट्टा, 7 गिरोहबाज गिरफ्तार किया गया हैं। ऑनलाइन सट्टा एप के गिरोहबाज अब भी धंधा बदस्तूर जारी रखे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस भी कोशिश में लगी है कि इस गिरोह को बेनकाब कर इसके गिरोह को जेल भेजे।

आज इसी कोशिश में रायपुर पुलिस के विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दुर्ग से रायपुर में डेरा जमाये बैठे महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये सट्टा संचालित करते 7 आरोपियों को धार दबोचा। सभी आरोपी युवक दुर्ग के हैं और रायपुर से महादेव एप संचालित कर रहे थे। आरोपियों से पुलिस को बैंक खता, पैसों के लेनदेन और लैपटॉप, मोबाइल एटीएम मिला है।

बता दें छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा Mahadev Online Satta App : पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा व ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समसत पुलिस अधीक्षक छ.ग. को जुआ सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानूनी/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं। शासन के मंशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपतित्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एसीसीयू को निर्देशित किया गया हैं।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित सुनीता पार्क पास खण्डहर में कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। Mahadev Online Satta App : रेड कार्यवाही के दौरान खण्डहर में 07 व्यक्ति उपस्थित पाये गये। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शुभम चौहान, गुड्डू सिंह, गुरपाल सिंह, विकास कुमार साहू, राकेश कुमार मेेडेकर, विकास अडानी एवं कृष्णा विश्वकर्मा निवासी दुर्ग का होना बताया।

कई बैंक खातों में सट्टा के पैसो का लेन-देन करना भी पाया गया। कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त कुल 07 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 432/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपियों के द्वारा सट्टे के रकम लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शुभम चौहान पिता स्व0 सुभाष चौहान उम्र 26 साल निवासी संतोषी पारा कैम्प 2 भिलाई मिलन चौक थाना छावनी जिला दुर्ग।
    2 गुड्डू सिंह पिता रामदरस सिंह उम्र 28 साल निवासी मोती पाकर थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर उ0प्र0 हाल कैलाश नगर एकता चौक हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग।
  2. गुरपाल सिंह ऊर्फ लक्की पिता स्व0 बलवीर सिंह उम्र 36 साल निवासी शांति नगर सडक नंबर 02 थाना सुपेला जिला दुर्ग।
  3. विकास कुमार साहू ऊर्फ विक्की पिता गजेन्द्र साहू उम्र 20 साल निवासी लक्ष्मण नगर संतोषी मंदिर के पास छावनी थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग।
  4. राकेश कुमार मेडेकर पिता स्व0 ईश्वर व्ही मेडेकर उम्र 47 साल निवासी सेक्टर 01 भिलाई म.नं. 15/बी थाना भिलाई भट्ठी जिला दुर्ग।
  5. विकास अदानी पिता अनिल अदानी उम्र 33 साल निवासी न्यू खुर्सीपार भिलाई गुरूद्वारा के पास थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग।
  6. कृष्णा विश्वकर्मा पिता ब्रम्हानंद विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड इंड्रस्टीयल ऐरिया थाना जामुल जिला दुर्ग।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *