Patwari Suspended : दो महिला सहित 3 पटवारी निलंबित

Patwari Suspended : दो महिला सहित 3 पटवारी निलंबित, गंभीर आरोपों पर हुई कार्रवाई

Patwari Suspended

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के कोरिया व जांजगीर-चांपा जिले में अलग-अलग मामले में 2 महिला सहित 3 पटवारियों को निलंबित (Patwari Suspended) कर दिया गया है। एक महिला पटवारी पर किसान से रिश्वत मांगने के आरोपों पर कार्रवाई हुई तो वहीं अन्य दो के खिलाफ त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फ सल दर्ज करने पर कार्रवाई हुई।

पहला मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर का है। जानकारी के मुताबिक 2 जुलाई को महिला पटवारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। पीडि़त किसान विकास साहू से चौहद्दी बनाने के एवज में महिला पटवारी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने कलेक्टर से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर विनय लंगेह ने एसडीएम बैकुंठपुर अंकिता सोम को जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच में शिकायत सही पाए जाने परपोड़ी बचरा क्षेत्र के अमका की हल्का पटवारी द्रौपदी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Patwari Suspended) कर दिया गया है।

वहीं दूसरा मामला जांजगीर चांपा का है। जहां त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फ सल दर्ज किये जाने पर कलेक्टर ऋ चा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर पटवारी हल्का नंबर 11 ग्राम लगरा के पटवारी श्रद्धा जांगड़े, और पटवारी रंजित जांगड़े, पटवारी, प.ह.नं. 17, ग्राम – मेंऊ, तहसील – पामगढ़ को सस्पेंड (Patwari Suspended) किया गया है। वहीं दोनों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए तहसीलदार पामगढ़ को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पामगढ़ किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *