हरमनप्रीत कौर के खऱाब रिकॉर्ड ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे; सौ के अंदर ही लडख़ड़ाया भारत
नई दिल्ली। Harmanpreet Kaur: बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतने के बाद भारतीय महिला टीम में दूसरे मैच में आत्मविश्वास की कमी दिखी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने विकेट चटका दिए। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, और रोहित शर्मा को पछाड़कर ट्वेंटी-20 में सबसे अधिक भारतीय कप्तानों (पुरुष और महिला) के रूप में यह पुरस्कार जीता। आज भी हरमनप्रीत के नाम यह रिकॉर्ड है और वह रोहित से आगे निकल जाती हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड अनचाहा था।
स्मृति मंधाना (13) और शेप्ुाली (19) दोनों 33 रन बनाकर लौट गईं। शेफाली का विकेट लेने वाली सुल्ताना खातून ने पहली ही गेंद पर हरमनप्रीत का चौका जड़ दिया। यास्तिका भाटिया (11), दीप्ति शर्मा (10) और अमनज्योत कौर (14) के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत को 8 विकेट पर 95 रन पर संतोष करना पड़ा। खातून ने 3, फाहिमा खातून ने 2 विकेट लिये। हरमनप्रीत बांग्लादेश के खिलाफ ट्वेंटी-20 में गोल्डन डक पर आउट होने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। इससे पहले 2022 में किरण नरगिरे को गोल्डन डक पर आउट किया गया था।
हरमनप्रीत के नाम ट्वेंटी-20 में सर्वाधिक बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान का अप्रिय रिकॉर्ड है। झूलन गोस्वामी, मिताली राज, शिखर धवन, रोहित शर्मा 1-1 बार पहली गेंद पर आउट हुए। वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में पहली गेंद पर आउट होने वाली पहली भारतीय कप्तान बन गईं।