‘भारत’ में काम कर उत्साहित है दिशा पाटनी

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि वह फिल्म ‘भारत  में काम कर उत्साहित है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भारत  में सलमान खान ,कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी की मुख्य भूमिकायें है। फिल्म ‘भारत  में दिशा पाटनी का रोल कैटरीना से कम है। दिशा ने कहा कि वे निस्वार्थ रूप से अपने रोल का चयन करती हैं।
दिशा पाटनी से पूछा गया कि क्या आपने फिल्म में कैटरीना के होने से अपने रोल को छोटा महसूस किया? इस पर दिशा ने कहा, भारत पूरी तरह से एक अलग कहानी है। फिल्म में मेरा रोल कितना छोटा, इससे मुझे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है। मैं सिर्फ इस पर विश्वास करती हूं कि कुछ ऐसा करूं जो वक्त के पन्नों पर निशान छोड़ जाए। दिशा पाटनी ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि लोग मेरे कैरेक्टर को सर्कस के साथ रिलेट कर पाएंगे जिसने बीते दौर में काफी समय तक लोगों को मनोरंजन किया है। मैंने फिल्म करने के दौरान खुद को कभी कमतर नहीं समझा बल्कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मैं काफी उत्साहित हूं। मैं निस्वार्थ होकर फिल्म और रोल का चयन करती हूं। फिल्म ‘भारत  05 जून को रिलीज होगी।

You may have missed