अमित शाह शाम को पहुंचेंगे राजधानी, प्रदेश के टॉप नेताओं के साथ होगी बैठक, चुनावी एक्शन प्लान…

अमित शाह शाम को पहुंचेंगे राजधानी, प्रदेश के टॉप नेताओं के साथ होगी बैठक, चुनावी एक्शन प्लान…

Amit Shah will reach the capital in the evening, there will be a meeting with the top leaders of the state, election action plan…,

amit saha

रायपुर। amit saha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई शुक्रवार को प्रदेश की धरती पर चुनावी बिगुल फूंकेंगे उससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम राजधानी पहुंचेेंगे। मिली जानकारी के अनुसार आज अमित शाह छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेताओं के साथ चुनावी एक्शन प्लान तैयार करेंगे। छत्तीसगढ़ के अनेक मुद्दों के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार पर किस तरह से प्रहार करना है उसका मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार है और उसका माहौल बना हुआ है उसे किस तरह से भाजपा के पक्ष में लाना इसका गेम प्लान तैयार किया जाएगा। नए तरह के मुद्दों को लेकर जनता के सामने पेश होगी भाजपा। प्रदेश में स्थानीय मुद्दों को भी चुनावी प्लान में जमकर भूनाने की भी तैयारी हो गई है। आज प्रदेश भाजपा के नेताओं की भी क्लास लगने वाली है।

गृहमंत्री अमित शाह अपने एक्शन प्लान में राज्य में गौठान, सीजीपीएससी, व्यापाम, ईडी, बेरोजगारी, शराबबंदी, संविदाकर्मी से लेकर तमाम ऐसे मुद्दे है जिन पर जमकर बयानबाजी देखने को मिल सकती है। पिछले दिन केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी राज्य में धर्मांतरण को लेकर बयान दिया था। उसको भी प्रदेश भाजपा चुनावी हथकंडा बना सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *