बिहार को हराकर छत्तीसगढ जूनियर बालिका हॉकी टीम ने की विजयी शुरूवात
– मुकाबले में बिहार को 0 के मुकाबले 19 गोल से किया पराजित
राजनांदगांव/नवप्रदेश। Chhattisgarh junior girls hockey team: हॉकी इंडिया द्वारा दिनांक 27 जून से 07 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित कि जा रही 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आज छत्तीसगढ़ ने अपना पहला मैच हॉकी बिहार के साथ खेला जिसमे हॉकी बिहार को 19-0 से हराया । छत्तीसगढ हॉकी के खिलाडियों ने शुरूवात से अपने अच्छे खेल का परिचय देते हुए मैच के दूसरे ही मिनट में टीम की अनिशा साहू ने गोल करते हुए 1 गोल से बढ़त बना ली।
छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल का परिचय देते हुए मैच इस तरह से खेला की बिहार की टीम उसके डी तक पहुचने में नाकाम रही।छत्तीसगढ़ ने पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाये रखा ।टीम मैच के मध्यांतर तक 0 के मुकाबले 11 गोलो से बढ़त बनाई हुई थी, जिसे बिहार के टीम को बराबर कर पाना मुमकिन नही था। मध्यांतर के बाद भी टीम आक्रामक पारी खेलती रही ।
एकतरफ़ा मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने 0 के मुकाबले 19 गोल से जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ टीम की ओर से कु आँचल साहू ने 3, गीता यादव ने 5, अनिशा साहू ने 1, रजनी साहू ने 1, सुनीता कुमारी ने 1, अंजली ने 2, मोनिका तिर्की ने 1, मंतेस्वरी ने 2, जानवी यादव ने 1, शिवानी दिवाकर ने 2 गोल किये। फारवर्ड खिलाड़ी कु आँचल साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला मैच दिनांक 30 जून को दादर नगर हवेली के साथ खेला जायेगा।