Blue Water Mine: घूमने आए युवक ब्लू वाटर खदान में नहा रहे थे 3 डूबे, तीसरे युवक का शव बरामद
रायपुर/नवप्रदेश। Blue Water Mine: माना विमानतल के सामने स्थित ब्लू वाटर खदान में डूबे तीसरे युवक का शव आज सुबह काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। वहीं दो युवकों का शव कल ही बरामद कर लिया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्लू वाटर खदान में घूमने आए युवक खदान में नहा रहे थे कि अचानक तीन युवक गहरे पानी में डूब गए।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश शुरू की थी। कल दो युवकों का शव बरामद हो गया था, वहीं रात होने तथाा अंधेरे के कारण टीम रात में सर्च नहीं कर पा रही थी। आज सुबह गोताखोरों की टीम ने फिर से सर्चिंग की, जिसमें तीसरे युवक का शव बरामद हो गया है। ज्ञात हो कि चार युवक घूमने और नहाने के लिए ब्लू वाटर में आए थे। नहाने के दौरान तीन युवक की डूबने से मौत हो गइ थी।
दो युवकों के शव को बरामद कर लिया गया था। वहीं तीसरे युवक के शव की तलाश की जा रही थी। आज बारीकी से जांच करने के बाद तीसरे युवक का शव बरामद हो गया है। खदान में तीसरे युवक का पता लगाने के लिए टीमें लगी थी और खदान के गहरे हिस्सों में गोताखोरों ने आज सघनता से तलाश करते हुए तीसरे युवक का शव बरामद कर लिया है।